मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
बुरहानपुर। स्वतंत्रता दिवस पर जिले के ग्राम मोरझिरा की स्कूल में विद्यार्थियों के लिए विशेष मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री किशोर पाटील, कलेक्टर श्री दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आर. आर. एस. परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्री अमिताभ सिरबैया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधीगण, ग्रामीणजन व स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल रहे। श्रीमती चिटनीस ने कहा कि, गांव का स्वास्थ्य तभी अच्छा होगा जब धरती मां का स्वास्थ अच्छा होगा इसलिये हमें कम्पोस्ट खाद का उपयोग जमीन को उपजाऊ बनाने के लिये करना होगा। इस अवसर पर मंत्री श्रीमती चिटनीस ने बाबा रामदेव मंदिर के समीप टेकरी पर फलदार एवं छायादार पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का जागरूकता संदेश दिया।