Uncategorized

गोदरेज एग्रोवेट का विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न

इंदौर। गोदरेज एग्रोवेट द्वारा आयोजित डिस्ट्रीब्यूटर मीट 2017-18 में मुख्य अतिथि श्री संयोगिता नियोगी नेशनल सेल्स मैनेजर एवं श्री युवराज सिंह सिसोदिया यूनिट हेड ने भाग लिया। श्री सिसोदिया ने कहा कि हमारा प्रॉडक्ट ओराइजोस्टर है जो कि पेडी धान की फसल के लिये अति महत्वपूर्ण प्रॉडक्ट बन गया है। इसी प्रकार आने वाले दो से तीन साल में हम लोग बहुत ही अच्छा उत्पाद लाने वाले हैं। श्री नियोगी ने गोदरेज एग्रोवेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गोदरेज ने बहुत कम समय में अपना टर्न ओवर रु. 125 करोड़ से अधिक का कर लिया है। गोदरेज की पोजीशन टॉप-5 कंपनियों में है। गोदरेज कंजूमर प्रॉडक्ट में 120 साल पुरानी कंपनी है। गोदरेज एग्रोवेट एनीमल फीड, एग्रीइनपुट क्रॉप, प्रोडक्शन, आइल पाम, सीड डेयरी प्रॉडक्ट के क्षेत्र में कार्य कर रही है।

Advertisements