Uncategorized

सीआई ह्युंडई पर नई 2017 एक्सेन्ट लांच

भोपाल। ऑटोमोबाईल क्षेत्र में प्रसिद्ध फोर व्हीलर्स कंपनी ह्युंडई के प्रतिष्ठित डीलर सीआई ह्युंडई ने होशंगाबाद रोड स्थित अपने नए शोरूम पर न्यू 2017 एक्सेन्ट को लांच किया। लांच के मुख्य अतिथि ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के रीजनल मैनेजर श्री रूपेश कपूर और ह्युंडई आर.पी.एस.एम. श्री किशोर चौधरी एवं सीआई ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राकेश मलिक की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। कंपनी के मुताबिक वल्र्ड वाईड करीब 2.5 लाख कस्टमर्स मौजूदा जेनरेशन वाली एक्सेन्ट को यूज कर रहे हैं। इस अवसर पर श्री मलिक ने बताया, ‘हमारी टीम ने मिलकर सीआई ह्युंडई पर कई सितारे जड़े हैं और इसकी एक अलग पहचान भी स्थापित की है। पिछले कुछ वर्षों से सीआई को निरंतर अवाड्र्स से सम्मानित किया जा चुका है। कस्टमर्स को सर्वश्रेष्ठ सर्विस ही सीआई ह्युंडई का मकसद एवं पहचान है।
ज्ञातव्य हो कि ह्युंडई की गाडिय़ां होशंगाबाद रोड शोरूम के अलावा जिंसी, कोहेफिजा और अपकन्ट्री क्षेत्रों के सीआई ह्युंडई के शोरूम पर भी उपलब्ध है।

नई 2017 एक्सेन्ट की विशेषताएं

Advertisement
Advertisement
  •  5 स्पीड मैनुअल ट्रान्समिशन
  •  माइलेज पेट्रोल- 20.14 कि.मी./ली., डीजल- 25.40 कि.मी./ली.
  •  7 इंच टच स्क्रीन आडियो- वीडियो सिस्टम
  •  नेवीगेशन सपोर्ट
  •  स्टीयरिंग माउंटेड कन्ट्रोल
  •  गियर शिप्ट इंडीकेटर
Advertisements
Advertisement5
Advertisement