Uncategorized

नई तकनीक से मिला लाभ

भोपाल। किसानों को जागरूक करने के लिए रिलायंस फाउंडेशन द्वारा 4जी नेटवर्क सुविधा पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अपने गांव में बैठे किसानों को कृषि वैज्ञानिकों से रूबरू कराकर कृषि की समसामायिक जानकारियां मुहैया करवाई जा रही है। इसी क्रम में भोपाल जिले के बैरसिया ब्लॉक स्थित रोडियो ग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा किया गया।
जिसमें गांव के किसानों ने अपने ही गांव में एक स्थान पर एकत्रित होकर कृषि विज्ञान केन्द्र भोपाल में बैठे कृषि वैज्ञानिकों से चर्चा की। इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जहां एक छोर पर लगभग 32 किसान थे दूसरे छोर पर प्रधान वैज्ञानिक डॉ. यू.आर. बड़ेगांवकर और कृषि वैज्ञानिक विषय विषयक (शस्य विज्ञान) श्री रतन दीप सोनी थे, जो किसानों की कृषि समस्याओं का समाधान उन्हें ऑनलाईन दे रहे थे। किसानों ने इस अभिनव तकनीक का भरपूर लाभ लिया। इस नई व आधुनिक तकनीक का लाभ लेते हुए किसानों ने कहा कि जो जानकारियां प्राप्त करने के लिये हमें भोपाल कृषि विज्ञान केन्द्र तक जाना पड़ता था, इस सुविधा से हमें वही जानकारियां चंद मिनटों में मिल गयी। इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में किसानों ने रोग एवं कीट ग्रसित पौधे दिखा कर वैज्ञानिकों से उनके नियंत्रण के समाधान भी प्राप्त किये। इस अवसर किसानों ने रिलायंस फाउंडेशन के क्षेत्रीय समन्वयक श्री जगदीश प्रजापति से आगे भी इस तरह के आयोजन करने के लिए आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग किसी गैर शासकीय संस्था द्वारा पहली बार की गई। इससे पहले भी रिलायंस फाउंडेशन के द्वारा ऑडियो कॉन्फ्रेसिंग का आयोजन किसान के बीच जा कर किया जा चुका, जो बहुत सफल रहा।

Advertisements