किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाकर दें : श्री अग्रवाल
टीकमगढ़। कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल निर्देशित किया कि जिले में अल्प वर्षा के कारण बहुत कम रकबे में बोनी हुई है इसलिये किसानों को अन्य योजनाओं में अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के शत-प्रतिशत किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड (स्वाईल हेल्थ कार्ड) बनाकर दें, ताकि वे अपनी भूमि की मांग और उसकी उर्वरकता के अनुरूप फसल ले सकें। उन्होंने उर्वरकों के नमूने संग्रहण और उनकी जांच कार्य में जिले में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही बायोगैस संयन्त्र निर्माण के बारे में कहा कि इस कार्य में प्रगति लायें और 31 मार्च तक जिले में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति कर ली जाये। श्री अग्रवाल ने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, मण्डी, सहकारिता, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि अभियांत्रिकी, नागरिक आपूर्ति निगम, वेयर हाऊसिंग, बुन्देलखण्ड दुग्ध संघ, एमपीएग्रो की समीक्षा बैठक के दौरान ये निर्देश दिये।