Uncategorized

सागर अपना बीज कैसे बनाएं

सागर। कृषि विज्ञान केन्द्र, सागर द्वारा ग्राम ढग़रानियाँ में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत सोयाबीन अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. के. एस. यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कृषक बंधुओं को सोयाबीन उत्पादन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी । वैज्ञानिक डॉ. ममता सिंह ने सोयाबीन की उन्नत किस्म जे.एस.2029, जे.एस. 2034 के गुणों तथा उन्नत तकनीकी के साथ ही उन्नत बीज का उत्पादन स्वयं करने की विधि बताई। डॉ. आशीष त्रिपाठी, वैज्ञानिक (पौध संरक्षण) ने मौजूदा फसल परिस्थितियों में कम पानी वाली किस्मों के उपयोग की सलाह दी तथा कृषकों को पौध संरक्षण की विभिन्न तकनीकियों की जानकारी कृषकों को दी । डॉ. विवेकिन पचौरी ने अधिक दुग्ध उत्पादन लेने हेतु पशुधन प्रबंधन की जानकारी दी तथा कृषकों की पशुधन से संबंधित शंकाओं का समाधन किया।
कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच सहित 52 कृषकों जिनके प्रक्षेत्र पर सोयाबीन फसल का प्रदर्शन किया गया था ने भाग लिया। साथ ही सोयाबीन उत्पादन रेज्ड बेड पद्धति से करने, समय पर नींदा व कीट नियंत्रण की तकनीकी को समीपवर्ती ग्रामों में प्रचार प्रसार करने की बात कहीं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement