Uncategorized

नई उर्वरक सब्सिडी नीति से – डीएपी के बढ़ते कदम थमने की संभावना

Share

नई दिल्ली। केंद्र शासन की नई उर्वरक सब्सिडी नीति से डीएपी के बढ़ते दाम के थमने की संभावना बनी है। उल्लेखनीय होगा कि विगत दिनों डीएपी उर्वरक के दाम उछाल पर थे। इसे थामने के लिये अंतत: केन्द्र शासन को न्यूट्रीएंट बेस्ट सब्सिडी योजना में फास्फेट पर अनुदान में लगभग 27 प्रतिशत की वृद्धि करना पड़ी थी। हालांकि केन्द्र ने पोटाश पर अनुदान में लगभग 10 प्रतिशत की कमी कर दी है। केंद्र शासन के उर्वरक विभाग नई उर्वरक अनुदान नीति के क्रियान्वयन के लिये गाईड लाइन्स जारी करते हुए यह भी स्पष्ट किया है कि बोरोन तथा जिंक कोटेड फास्फेटिक अथवा पोटेशिक उर्वरकों पर क्रमश: 300 रु. व 500 रु. प्रति टन की दर से अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। जिससे किसानों में इन सूक्ष्म तत्वों के उपयोग को भी बढ़ावा मिले। उर्वरक विभाग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि इन उर्वरकों के निर्माता उर्वरक के बैग पर अनुदान राशि दर्शाते हुए एमआरपी (मैक्सीमम रिटेल प्राइस) आवश्यक रूप से प्रिंट करें। प्रिंटेड एम आर पी से अधिक दर पर उर्वरक बेचना दंडनीय अपराध होगा।

क्र. उर्वरक एनबीएस दर 2018-19 (रु./टन) गत वर्ष से अंतर (रु./टन)
1 डीएपी:18-46-0-0 10402 1465
2 एमओपी: 0-0-60-0 6674 -763
3 एसएसपी: 0-16-0-11 2734 568
4 एनपीएस 20-20-0-13 7177 689
5 एनपीके 10-26-26-0 8739 498
6 एनपी 20-20-0-0 6823 626
7 एनपीके 15-15-15 6786 279
8 एनपी 24-24-0-0 8188 751
9 एएस: 20.5-0-0-23 4501 93
10 एनपी 28-28-0-0 9553 877
11 एनपीके 17-17-17 7691 316
12 एनपीके 19-19-19 8596 354
13 एनपीके 16-16-16-0 7239 298
14 एनपीएस 16-20-0-13 6421 692
15 एनपीके 14-35-14 9529 936
16 एनपीएस 24-24-0-8* 8188 751
17 एमएपी: 11-52-0-0 9991 1664
18 टीएसपी: 0-46-0-0 6999 1480
19 एनपीके 12-32-16 8917 816
20 एनपीके 14-28-14 8464 711
21 एनपीकेएस 15-15-15-09 7031 382
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *