Uncategorized

झाबुआ में – बीज ग्राम, सूरजधारा योजना से किसान हुए जागरूक

झाबुआ। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इंदौर संभाग के संयुक्त संचालक श्री रेवा सिंह सिसौदिया ने गत दिवस झाबुआ जिले का दौरा किया। इस दौरान विभाग के कार्यों का सत्यापन एवं हितग्राही मूलक योजना से लाभान्वित किसानों से चर्चा की। जिले में रामा विकासखंड के ग्राम गोमला में पाईप लाईन योजना, ग्राम रोटला में बीज ग्राम, ग्राम गोलावडी में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई बलराम तालाब, ग्राम वागलावार में आत्मा योजना में नवाचार गतिविधि जिनमें मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, कुकुट पालन, मछली पालन आदि पर कृषकों से चर्चा की।

जेडीए झाबुआ भ्रमण पर

श्री सिसौदिया ने झाबुआ विकासखंड के ग्राम उमरी, परवट का भी भ्रमण किया। यहां कपास फसल अवलोकन, स्प्रिंकलर उपयोग, मेड़ों पर एग्रो फारेस्ट्री को भी देखा, सूरजधारा अंतर्गत बीज उत्पादन कर सहज कर रखने की बात भी कही। भ्रमण में उपसंचालक कृषि श्री जी.एस. त्रिवेदी एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री एन.एस. नर्गेश सहित विभाग के अधिकारी एवं मैदानी विस्तार कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement