Uncategorized

3200 ग्राम पंचायतों को आदर्श बनायेंगे

भोपाल। प्रदेश में गाँवों के विकास की समन्वित योजना बनायी जायेगी। प्रदेश में 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाली 3200 ग्राम पंचायत को आदर्श रूप से विकसित किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने यह बात केन्द्रीय पंचायत सचिव श्री विजय आनंद से मुलाकात के दौरान कही।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में गाँवों में विकास के लिये मुख्यमंत्री ग्राम सड़क और पंच परमेश्वर योजना के जरिये बेहतर काम हुआ है। गाँवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है।
गाँवों में नलों से जल प्रदाय की योजना बनायी गई है। सभी आँगनबाड़ी और ग्राम पंचायतों के भवन बनाये जा रहे हैं। केन्द्रीय सचिव श्री आनंद ने कहा कि गाँवों के समूह बनाकर विकास तथा आदर्श ग्राम विकसित करने की योजना बनायी जाये। मुलाकात के दौरान मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रीमती अरुणा शर्मा और मुख्यमंत्री के सचिव श्री हरिरंजन राव उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement