समस्या- मैं औषधि फसल सतावर लगाना चाहता हूं अच्छा बीज, प्लांटिंग मटेरियल कहां से मिलेगा। लगाने की विधि बतायें।
सुभाष चौरे, खुरई
समाधान- सतावर एक शक्तिवर्धक जिन्स है जिसे लगाकर कंद, जड़ों दोनों का उपयोग किया जाता है आप निम्न करें।
- खेत तो आपके तैयार ही होंगे अब बुआई ही करनी होगी जिसके लिये उपयुक्त समय चल रहा है।
- रोपण करने के पूर्व खेत में 15 टन गोबर खाद डालकर खेत में मिलायें।
द्य इसके अतिरिक्त 60 किलो यूरिया, 30 किलो स्फुर एवं 30 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश भी डालें। - 1&10 मीटर की क्यारियां तैयार करें।
- बीज बुआई के बाद हल्की मिट्टी की परत से ढंक दें।
- जड़ों के द्वारा भी रोपण किया जा सकता है।
- अच्छे बीज प्राप्ति के लिये निम्न पते पर सम्पर्क करें।
- राज एंड कंपनी काटजू मार्केट के पीछे
पारसी मंदिर,नीमच
फोन-07423-21600,25345 - डॉ. सुधीर सूद/सूद ब्रदर्स
6644 खारी,बावली दिल्ली 06
फोन -9868155666