Uncategorized

समस्या- गेहूं फसल में खरपतवार को रोकने के लिये अच्छे उपाय बतायें।

सुधाकर मावठे, भैंसदेही

समाधान- गेहूं की फसल में खरपतवार विशेषकर गेहूं का मामा जो बिल्कुल गेहूं जैसा दिखता है के अलावा अन्य जंगली जई, बथुआ, मेथी आदि सामान्य रूप से आते हंै और फसल से संघर्ष करके उसे नुकसान पहुंचाते हैं। बथुआ का तो ये हाल है कि कई जगह गेहूं फसल कम बथुआ अधिक दिखाई देता है। खरपतवारों  से लड़ाई को हल्के से नहीं लेना चाहिये इसके लिये एक पुख्ता कार्यक्रम बनाकर कदम बढ़ाना होगा तभी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
  • ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करें ताकि खरपतवारों के बीज नष्ट हो सकें।
  • ग्रीष्मकाल में खेत में हल्की सिंचाई करके 40 प्रतिशत  तक खरपतवारों को अंकुरित करके खेत में हल चलाकर उन्हें खेत में मिला दें।
  • ग्रसित क्षेत्रों में 25 प्रतिशत अधिक बीज बोकर फसल का घनत्व बढ़ाया जाये ताकि खरपतवारों के विकसित होने पर रोक लग सके।
  • अंकुरण के बाद 30-35 दिनों के अंदर ही खरपतवारनाशी  का छिड़काव कर लिया जाये बाद में उतना असर नहीं होगा।
  • एक निंदाई हाथ से की जाये।
Advertisements
Advertisement5
Advertisement