विक्रेता किसानों को उचित सलाह दें : श्री पटेल
इंदौर। ग्रीनक्रॉस एग्रो केमिकल्स का वितरक -विक्रेता सम्मेलन सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में कम्पनी के सीएमडी श्री दिलीप सिंह पटेल, श्री गिरीराज मीणा, श्री दरियाव सिंह पटेल, श्री एस. साक्य, श्री महेन्द्र सिंह तोमर, श्री राजेश बाल पाण्डेय, मुख्य रूप से उपस्थित थे। श्री पटेल ने कहा कि विक्रेताओं को आगे होकर किसानों को उचित सलाह देना चाहिये।
आपने बताया कि कंपनी द्वारा हर साल नये उत्पाद लाने का मुख्य उद्देश्य यह रहता है कि यह उत्पाद किसानों के लिये काफी उपयोगी साबित होंगे, कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रीनक्रॉस एग्रो के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पुरस्कार भी दिया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री पटेल ने आभार व्यक्त किया।