Uncategorized

कृषि राज्य मंत्री को कार्यों का आवंटन

भोपाल। कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कृषि राज्य मंत्री श्री सुरेन्द्र पटवा को कार्यों का आवंटन किया है। विधानसभा से संबंधित समस्त प्रकरण, मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम संबंधित समस्त नीतिगत प्रकरण, अराजपत्रित कर्मचारियों की सेवावृद्धि/पुनर्नियुक्ति एवं प्रतिनियुक्ति से संबंधित समस्त स्थापना संबंधी कार्य, अराजपत्रित कर्मचारियों की गोपनीय चरित्रावली से संबंधित अभ्यावेदनों के निराकरण, अराजपत्रित कर्मचारियों के लंबित स्वत्वों के भुगतान, पेंशन प्रकरण का निराकरण, अवकाश प्रकरणों का निराकरण, जन्म-तिथि संशोधन के प्रकरण का निराकरण, अराजपत्रित कर्मचारियों की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के प्रकरण का निराकरण और अराजपत्रित कर्मचारियों के परिवार की अनुकम्पा नियुक्ति प्रकरण राज्य मंत्री के माध्यम से प्रस्तुत किये जायेंगे।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement