स्वाईल हेल्थ कॉर्ड योजना
भारत सरकार द्वारा ‘स्वस्थ धरा खेत हरा’ करने के उद्देश्य से प्रत्येक खेत तथा किसान का स्वाईल हेल्थ कॉर्ड बनाने का निर्णय लिया है। मार्च 2017 तक देश में 14 करोड़ किसानों का कॉर्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए स्वाईल हेल्थ कॉर्ड योजना क्रियान्वित की जा रही है। इसमें 50-50 प्रतिशत केन्द्र एवं राज्य का अंश होगा। योजना में प्रत्येक किसान को हर तीसरे साल उसके खेत की मिट्टी जांच कर नि:शुल्क स्वाईल हेल्थ कॉर्ड मिलेगा।
- योजना में पूरा देश एवं प्रदेश शामिल।
- मृदा में पाए जाने वाले सभी 16 पोषक तत्वों से किसानों को अवगत कराया।
- स्वाईल हेल्थ कॉर्ड आधार पर भूमि में पोषक तत्वों की पूर्ति कर संतुलित उवर्रक उपयोग के प्रति जागरूक करना।