Uncategorized

गांव में सकारात्मक बदलाव के लिए काम करें : प्रधानमंत्री

Share

नई दिल्ली/भोपाल। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पंचायत सदस्यों से आग्रह किया वे ठोस योजनाओं और 5 वर्ष की परिकल्पना के साथ कार्य करें ताकि उनके गांव में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री ने देशभर की पंचायतों में महिलाओं द्वारा दिए गए योगदान की सराहना की और महिला सरपंच के पतियों -‘सरपंच पतिÓ द्वारा बेवजह हस्तक्षेप न करने को कहा।
प्रधानमंत्री ने पंचायत सदस्यों से गांव के बारे में गौरवान्वित महसूस करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए वित्तीय प्रावधानों की नहीं बल्कि दृढ़ निश्चय की आवश्यकता है। इस बारे में उन्होंने कुछ सुझाव दिए, जैसे गांव का जन्मदिन मनाना। उन्होंने कहा कि पंचायत सदस्यों को गांव में बच्चों की शिक्षा और उनके टीकाकरण जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *