Uncategorized

बीजी-1 एवं 2 पर मानसेंटो का पेटेंट नहीं

दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने अमेरिकी कंपनी मानसेंटे टेक्नालाजी की बीटी कॉटन सीड्स के पेटेंट को भारत में लागू करने संबंधी याचिका खारिज कर दी है।
कोर्ट ने कहा कि बीटी कपास के बीजों की किस्मों – बॉलगार्ड-1 और बॉलगार्ड-2 पर अमेरिकी कंपनी का पेटेंट नहीं है। कोर्ट ने हालांकि मानसेंटों को बीज की इन किस्मों के रजिस्टे्रशन के लिए 3 माह दिए हैं। संयुक्त बेंच ने तीन भारतीय कंपनियों के प्रतिदावों को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि बीटी कॉटन बीजों पर मॉनसेंटों का पेटेंट नहीं है।

Advertisements