Reliance Foundation (रिलायंस फाउंडेशन)

रिलायंस फाउण्डेशन की किसानों को सलाह

  • सोयाबीन बीज भण्डारण के पूर्व धूप में सुखायें तथा बीजों के अन्दर लगभग 12 प्रतिशत नमी से ज्यादा नहीं हो। भण्डारण में बोरियों को लगभग जमीन से 6 से 8 इंच ऊँचाई पर लकड़ी के पट्टों पर रखें।
  • धान में फाल्स स्मट (लाई फूटना) बीमारी में रोग ग्रसित पौधों की बालियां (दाने) प्रारम्भ में नारंगी तथा बाद में काले रंग में परिवर्तित हो जाती हैं। नियंत्रण हेतु कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 2.5 ग्राम/लीटर पानी या क्लोरोथेलोनिल (75 डब्लू.पी.) 2 ग्राम/लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
  • गेहंू किस्में- शीघ्र पकने वाली:- सिंचिंत किस्में जैसे एचआई -1544, 1418,1479, एमपी-366, एचडी- 2864, 2932, जेडब्ल्यू- 1202, 1203 है। 1 से 2 पानी वाली किस्में एचआई -1500,1531, जेडब्ल्यू-3211,3288, 3173,  3020 है।
  • चना में उकठा एक प्रमुख समस्या है इससे राहत हेतु उकठा अवरोधी किस्में जैसे- जेजी-16, 63, 74, 130, 226, केजीडी-1168 एवं जेजी-14 आदि का चयन करें।
  • सरसों की उन्नत किस्में जैसे- आरएच-749, एनडीआर-8501, पूसा महक, पूसा जय, किसान, पूसा तारक, जेएम-03, भरत-01, अरावली एवं वरुणा इत्यादि में से चयन कर बीज उपचारित कर बुवाई करें।
  • मसूर की छोटे दाने वाली- किस्में- मल्लिका, के-75, पंत एल-4, बड़े दाने वाली- जेएल-1, 3, पंत 4076, सीहोर-74-3।

उद्यानिकी

  • लहसुन की उन्नत किस्में – जी. 282, 323, 41, 313 की बोआई गार्लिक प्लान्टर से करें।

पशुपालन –

  • पशुओं के हरे चारे के लिए जेबी-1, बुन्देल बरसीम-3, वरदान, जवाहर जई-1, की बोओई कर सकते हैं।

    रिलायंस फ़ाउंडेशन के यूट्यूब चैनल पर कृषि एवं अन्य संबंधित वीडियो को देखने के लिए नीचे दिये गए लिंक को यूट्यूब में टाइप कर, चेनल को subscribe करें, वीडियो को लाईक करें और शेयर करें।

संरक्षित खेती – http://bit.ly/2kD0CjD

अधिक जानकारी के लिए सुबह 9:30 से शाम 7:30 के मध्य टोल फ्री नं 18004198800 पर संपर्क करें।

कृषि, पशुपालन, मौसम, स्वास्थ, शिक्षा आदि की जानकारी के लिए जियो चैट डाउनलोड करें-डाउनलोड करने की प्रक्रिया:-

  • गूगल प्ले स्टोर से जियो चैट एप का चयन करें और इंस्टॉल बटन दबाएं। 
  • जियो चैट को इंस्टॉल करने के बाद, ओपन बटन दबाएं।
  • उसके बाद चैनल बटन पर क्लिक करें और चैनल Information Services MP का चयन करें। 
  • या आप नीचे के QR Code को स्कैन कर, सीधे Information Services MP चैनल का चयन कर सकते हैं।
टोल फ्री नं.18004198800 पर 
संपर्क करें सुबह 9.30 से शाम 7.30 बजे तक
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *