राज्य कृषि समाचार (State News)

आप अपनी बालकनी में भी उगा सकते है ये रसीला फल

28 अप्रैल 2025, भोपाल: आप अपनी बालकनी में भी उगा सकते है ये रसीला फल – भले ही आप किसान होकर खेती करते हो लेकिन यदि आप तरबूज जैसा फल भी उगाते है तो निश्चित ही आपको आर्थिक रूप से लाभ ही  होगा. लेकिन यहां हम न केवल किसानों के लिए बल्कि उन लोगों के लिए भी कुछ टिप्स दे रहे है जिसको अपनाकर अपनी बालकनी में भी इस रसीले फल को आसानी से उगा सकते है.

कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार तरबूज के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी सही मानी गई है. वहीं फलों को पकने के लिए उन्हें रोजाना आठ से 10 घंटे की धूप की जरूरत होती है. फल अच्छे से बढ़े और उसका साइज भी अच्छा हो इसके लिए का pH 6.0 और 7.0 के बीच होना चाहिए. बीज की बुवाई से पहले उर्वरता और जल निकासी में सुधार के लिए मिट्टी को खाद या पुरानी खाद से पोषण प्रदान करें. आप पुरानी या गोबर की खाद का प्रयोग कर सकते हैं. बीज बोने के दो से तीन हफ्ते पहले इसे मिट्टी में मिला सकते हैं. ताजी खाद से बचना चाहिए यह नई और कोमल जड़ों को जला सकती है.  ठंड के आखिरी दिनों से छह से आठ हफ्ते पहले घर के अंदर बीज बोना शुरू करें. आप सूरज की रोशनी के पास गमले को रख सकते हैं और मिट्टी को नम रखना न भूलें. लेकिन बहुत ज्यादा पानी का प्रयोग करने से बचना चाहिए. तरबूज को जिंदा रहने के लिए लगातार नमी चाहिए होती है खास तौर पर उनमें फूल लगने के चरण के दौरान. हर हफ्ते करीब एक से दो इंच पानी दें और मिट्टी को नम रखें लेकिन गीली न होने दें.  ऊपर से पानी देने के बजाय बेल के निचले हिस्से में गहराई से पानी देना सबसे अच्छा है. इससे पानी जड़ों तक पहुंचता है जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होती है. ऐसा करने से पत्तियों पर नमी नहीं रहती है. इससे पाउडरी फफूंद जैसी फफूंद जनित बीमारियों को बढ़ावा नहीं मिल पाता है. तरबूज के पौधों में एक ही बेल पर नर और मादा दोनों फूल होते हैं. नर फूल पराग पैदा करते हैं जबकि मादा फूलों के आधार पर एक छोटी सी सूजन होती है जो परागण के बाद फल में विकसित हो जाती है. सफल फल उत्पादन के लिए परागण बहुत जरूरी होता है और इसके बिना मादा फूल फल नहीं दे पाएंगे.  तरबूज के पौधे एफिड्स, स्क्वैश बग्स और ककड़ी बीटल जैसे कीटों से ग्रस्त होते हैं, जो पौधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और बीमारी फैला सकते हैं. रो कवर्स कीटों को दूर रखकर पौधों की रक्षा करते हैं और पौधों के खिलने के बाद परागणकों को फूलों तक पहुंचने देते हैं. फसल चक्र से हर साल पौधों के स्थान को बदलकर कीटों को रोका जा सकता है. इसके अलावा नीम का तेल या कीटनाशक साबुन जैसे ऑर्गेनिक ट्रीटमेंट का प्रयोग करके भी कीटों को रोका जा सकता है. पौधों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से फंगल रोगों के संकेतों की जांच करें और संक्रमित पत्तियों को हटा दें.  आमतौर पर फल को पूरी तरह से पकने में 60 से 90 दिन लगते हैं. किस्म और बढ़ती परिस्थितियों पर भी फल का पकना निर्भर करता है. अगर फल के नीचे पीले रंग का हिस्‍सा नजर आए जो समझ जाना चाहिए कि तरबूज पक गया है और कटाई के लिए तैयार है. इसके अलावा अगर तरबूज को टैप करने पर एक खास आवाज आती है तो मतलब होता है कि यह पानी से भरा हुआ है और पूरी तरह से पक गया है. फल के पास के तने की जांच करें. अगर वह सूखा और भूरा नजर आए तो भी इशारा है कि आप तरबूज को काट सकते हैं.

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement