मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी
31 जुलाई 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 15 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, मध्यप्रदेश के इंदौर, रीवा संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर; भोपाल, नर्मदा पुरम,ग्वालियर, चंबल, सागर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा ।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) : – इंदरगढ़ 119.0, दतिया 101.7, देवेंद्र नगर 84.2, ब्यावरा 76.4, अंबाह 71.0, खिलचीपुर 53.2, राजगढ़ 50.2, पलेरा 46.0, अजयगढ़ 43.0, डबरा 42.1, जीरापुर 42.0,मेहगांव 41.0, मकसूदनगढ़ 40.0, लहार 39.0, ओरछा 39.0, पाटन 38.2, शमशाबाद 34.0, जबलपुर 33.8,बिजाडंडी 32.4, सेंवढ़ा 32.0, भानपुरा 32.0, पिपरिया 31.8, शाहपुरा-जबलपुर 31.1, देवरी- सागर30.2, गोरमी 30.0, ग्वालियर 29.7, रांझी 28.8, मझौली 28.4, बमोरी 28.3, ईसागढ़ 28.0, कुंडम 28.0, सि लवानी 27.2, शाहगढ़ 27.0, सि होरा 26.3, नारायणगंज 26.3, तेन्दु खेड़ा- नरसिंह पुर 25.0, गरोठ 24.8, घाटीगांव 24.4, नटेरन 24.0, पानागर 23.2, गाडरवारा 23.0, निवास 22.6, बरेला 22.2, गैरतगंज 20.6, बालाघाट 20.2, पटेरा 20.0, बहोरीबंद 20.0, उमरियापान 20.0, स्ली मानाबाद 20.0, विदिशा20.0, ढीमरखेड़ा 19.5, तेन्दु खेड़ा- दमोह 19.2, सबलगढ़ 19.0, बदरवास 19.0, जैसीनगर 18.7, रीठी 18.4, बेगमगंज 17.9, कराहल 17.4, लवकु शनगर 17.0, बि लहरी 17.0, पोरसा 17.0, करेली 17.0, उदयपुरा 17.0, रहटगढ़ 17.0, रहली 16.4, नागौद 16.2, राघौगढ़ 16.0, अलीपुर 16.0, पचमढ़ी 16.0, बड़ौदा 16.0, बैरसिया 15.0, दमोह 15.0, कोलारस 15.0, सिरोंज 15.0, गुलाबगंज 15.0, बाड़ी 14.5,कटनी 14.0, पठारी 14.0, ग्यारसपुर 14.0, सागर 13.9, बरेली 13.8, गंज बासौदा 13.8, रायपुरा 13.2, देवरी-रायसेन 13.1, नि वाड़ी 13.0, कुरवाई 12.6, खुरई 12.3, लटेरी 12.3, नौगांव 12.0, गुना 11.8,मेहंदवानी 11.0, बरही 11.0, सि वनी मालवा 11.0, नरसिंह पुर 11.0, बनखेड़ी 10.4, मोहगांव 10.3, बरगी 10.2, पन्ना 10.1, आगर 10.0, बड़ौद 10.0, आमला 10.0, मऊ 10.0, पथरिया 10.0 और भैंदर में 10.0. मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। दतिया जिले में अति भारी वर्षा तथा राजगढ़, मुरैना और पन्ना जिले में भारी वर्षा दर्ज़ की गई। 1 जून से 31 जुलाई तक दीर्घावधि औसत से मप्र में 59 % अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी मप्र में औसत से 62 % अधिक तथा पश्चिमी मप्र में औसत से 55 % अधिक वर्षा हुई।
मौसमी परिस्थितियां : वर्तमान में , मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर श्री गंगानगर, रोहतक, बांदा, सीधी, रांची, डायमंड हार्बर से होकर दक्षिण – पूर्व की ओर बंगाल की उत्तर – पूर्व खाड़ी तक विस्तृत है। ऊपरी हवा के तीन चक्रवातीय संचरण दक्षिण – पश्चिम उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों पर,गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों पर तथा उत्तर – पूर्व राजस्थान और निकटवर्ती क्षेत्रों पर सक्रिय है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने राजगढ़, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां , छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में कहीं -कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही झंझावत , वज्रपात और 30-40 कि मी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का अनुमान है। राज्य के शेष जिलों में कुछ /अनेक /अधिकांश स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

