राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के 10 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट

04 अगस्त 2025, इंदौर: मध्यप्रदेश के 10 जिलों में भारी वर्षा का येलो अलर्ट – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों  के दौरान, मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर,  उज्जैन, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं- कही; ग्वालियर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर; चंबल संभाग के जिलों में  अनेक  स्थानों  पर; रीवा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।

Advertisement1
Advertisement

वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ) –  त्योंथर 130.0, सिंगरौली 75.8, सरई 62.2, जवा 56.0,  श्योपुर 48.6, रामपुर बाघेलान 44.2, लवकुश नगर 38.0, ओरछा 37.0, बैराड़ 36.0, मनगवां 35.0, रामपुर 34.5,नौगांव 30.8, गुढ़ 30.0, अजयगढ़ 28.0, लिधौरा 27.0,  बीरसिंहपुर 24.8, देवसर 23.4, कैलाश 23.0,  गुन्नौर  23.0, मझौली 23.0, छतरपुर 21.0, मझगांव 21.0, नागौद 20.2,  पृथ्वी पुर 20.0, सतना 19.8,हनुमना 18.0, देवेंद्र नगर 18.0, अमानगंज 18.0, बड़ौदा 18.0, पलेरा 18.0, पोहरी 17.0, जतारा 17.0, रीवा-शहर 16.6, करेरा 16.4, रायपुर  कर्चुलियान  16.0, रीवा- हुज़ूर  15.0, चितरंगी  15.0, जैसो 14.3, भितरवार 14.0, निवाड़ी 14.0, बि रसा 12.4, राजनगर 12.0, नईगढ़ी 12.0, पोरसा 12.0, चुरहट 12.0, मऊगंज 11.4, जैतहरी 11.0,  दतिया  10.8, उंचेहरा 10.5, अटेर 10.0,  बटिया गढ़ 10.0, अंबाह 10.0,
 सिंहावल 9.4, मलाजखंड 9.0,  पथरिया  9.0, अलीपुर 9.0, खरगापुर 9.0, जैसीनगर 8.2, पाली 8.2, सोहावल 8.0, सीधी 8.0, माड़ा 8.0, नौरोजाबाद 7.6, चि नोर 7.1, लाल बर्रा  7.0, मैहर 7.0, सिरमौर 7.0,मोहनगढ़ 7.0, सेमरिया  6.0, शिवपुरी 6.0, राजगढ़ 5.1, गोरमी 5.0, बकाल 5.0,  पन्ना  5.0, गैरतगंज 5.0, बीरपुर 5.0, बालाघाट 4.6, रामनगर 4.4, बरहाई 4.4, बि जावर 4.2, शाहपुरा डिंडोरी  4.2, घाटीगांव4.2, अमरपाटन 4.0, सिलवानी 4.0,  जयसिंह नगर 4.0, वि जयपुर 4.0, कुसमी 4.0, नरवर 3.6, वारासिवनी  3.2, करकेली 3.2, गोहद 3.0, रौन 3.0, खजुराहो- एयरपोर्ट  2.4,  कुरवाई 2.4, कुंभराज 2.0  मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। रीवा जिले में अति भारी वर्षा और सिंगरौली जिले में भारी वर्षा हुई। 1 जून से 4 अगस्त तक मप्र में दीर्घावधि औसत से 47  % अधिक वर्षा हो चुकी है। पूर्वी मप्र में औसत से 51  % तथा पश्चिमी मप्र में औसत से ४३ % अधिक वर्षा हो चुकी है।

मौसमी परिस्थितियां –  वर्तमान में, मानसून  ट्रफ  मध्य समुद्र  तल पर अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर ,वाल्मीकि नगर, छपरा, जलपाईगुड़ी से होकर  पूर्व – उत्तर -पूर्व  की ओर  अरुणाचल प्रदेश तक विस्तृत  है। एक अन्य ट्रफ,  उत्तर – पश्चिम उत्तर प्रदेश से पूर्व उत्तरप्रदेश  होते हुए उत्तर – पूर्व बिहार तक  विस्तृत है।  ऊपरी हवा के दो चक्रवातीय परिसंचरण  सौराष्ट्र  के ऊपर मध्य समुद्र  तल से 4.5 किमी  की ऊंचाई पर और  दक्षिण राजस्थान के मध्य भागों के ऊपर मध्य समुद्र तल से 3.1 किमी  की ऊंचाई पर स्थित है।

पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने  ग्वालियर ,  दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा, सतना, पन्ना , छतरपुर, टीकमगढ़ और  निवाड़ी जिलों में झंझावात /वज्रपात के साथ कहीं -कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राज्य के  भोपाल, विदिशा , रायसेन, सि होर, राजगढ़,  नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा,  खरगोन , बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ,धार, इंदौर, रतलाम,  उज्जैन , देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, अनुपपुर,  उमरिया , डिंडोरी , कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,छिंदवाड़ा, सिवनी , मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और पांढुर्ना जिलों में कुछ स्थानों पर ,गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, भिंड , मुरैना,  श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल,  पन्ना , छतरपुर, टीकमगढ़,निवाड़ी  और  मैहर जिलों में अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर और दतिया जिलों में अधिकांश स्थानों पर  झंझावात / वज्रपात के साथ वर्षा होगी या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement