राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर कार्यशाला आयोजित

06 फ़रवरी 2025, सिवनी: कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर कार्यशाला आयोजित – जिले में कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना के मद्देनजर कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की पहल पर जिला स्तरीय कार्यशाला गत दिनों आयोजित की गई। कार्यशाला में बड़ी संख्या में सहभागिता कर रहे कृषकों तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग संचालन से जुड़े युवा उद्यमियों को कृषि फसलों, उद्यानिकी फसलों, मत्स्य संपदा, वन संपदा, दुग्ध उत्पाद पर निवेश संबंधी संपूर्ण जानकारी विषय विशेषज्ञों द्वारा दी गई, साथ ही उनकी शंकाओं का निदान किया गया।      

कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने उपस्थितजनों को कार्यशाला के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया कि सिवनी जिला कृषि प्रधान जिला है तथा अधिकांश जिलेवासी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से  जुड़े हैं । जिससे जिले में कृषि क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं  हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य जिले के कृषकों की बेहतर आय तथा कृषि क्षेत्र में रोजगार सृजन के उद्देश्य से जिले के कृषकों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना तथा कृषकों को बाजार की मांग अनुरूप उत्पाद के उत्पादन के लिए मार्गदर्शन देना है। उन्होंने कार्यशाला में उपस्थित अग्रणी उद्योगपतियों को जिले की भौगोलिक स्थिति के कारण सड़क, रेल मार्ग से सीधी कनेक्टिविटी के साथ ही जिले में उपलब्ध औद्योगिक क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध कराई और  जिले के प्रमुख कृषि एवं उद्यानिकी उत्पादों के साथ ही पशुपालन एवं मत्स्य पालन तथा वनोत्पाद क्षेत्र में उद्योंगों की स्थापना तथा निवेश की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कलेक्टर ने जिले में मक्का, धान के अतिरिक्त कोदो कुटकी, दलहन, तिलहन के साथ-साथ तिवड़ा के उत्पादन की अपार संभावनाओं को विशेष रूप से रेखांकित किया।

Advertisement
Advertisement

 कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा जिले के एक जिला एक उत्पाद में शामिल सीताफल के रकबा बढ़ाने तथा प्रसंस्करण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के साथ-साथ जिले में पशुपालन तथा मत्स्य पालन के साथ-साथ वनोत्पादों तथा लाख उत्पादन की संभावनाओं पर विस्तृत जानकारी देकर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित की जा रही स्वरोजगार मूलक योजनाओं की जानकारी दी।  इसके अतिरिक्त कार्यशाला में उपस्थित विषय विशेषज्ञ श्री राजन ठाकुर द्वारा इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट विषय पर विस्तृत जानकारी उपस्थित कृषकों एवं युवा उद्यमियों को दी गई। इसी तरह वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री गौरव महाजन द्वारा मक्का प्रोसेसिंग युनिट संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।

वैज्ञानिक श्री आर एस ठाकुर ने जिले में खाद्य प्रसंस्करण की संभावनाओं पर प्रकाश डाला, उद्योगपति अभिषेख जेठानी द्वारा मक्का, मटर तथा सीताफल के प्रसंस्करण पर जानकारी दी गई।इसी तरह चैंबर ऑफ कामर्स सदस्य श्री सुदर्शन बाझल ने युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित किया। इसके अतिरिक्त बायर श्री पवन शिवहरे द्वारा महुआ व्यवसाय की संभावनाओं , तीरथ जगजीत सिंह द्वारा कोदो-कुटकी तथा श्री अजय सिंह द्वारा हर्बल उत्पादों के उत्पादन तथा संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान उपस्थित युवा उद्यमियों के शंकाओं का निदान भी किया गया।  कलेक्टर जैन ने कार्यशाला स्थल पर खाद्य प्रसंस्करण  इकाइयों  की प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। उन्होंने प्रत्येक इकाई संचालक से उनके उत्पाद के बारे में जाना तथा सभी को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर सुश्री जैन ने उपस्थित अधिकारियों को भी उद्यमियों की उत्पाद की गुणवत्ता, मार्केटिंग, ब्रांडिंग तथा बाजार तक पहुंच बनाने में हर संभव मदद करने के निर्देश दिये।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement