State News (राज्य कृषि समाचार)

शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला 13 अप्रैल को

Share

11 अप्रैल 2022, भोपाल । शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति पर कार्यशाला 13 अप्रैल को –  मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य श्री देवव्रत और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में 13 अप्रैल को कृषि विभाग की एक दिवसीय कार्यशाला होगी। प्रमुख सचिव कृषि श्री के.सी. गुप्ता ने बताया कि यह कार्यशाला प्रदेश को कृषि में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए शून्य बजट ‘प्राकृतिक कृषि पद्धति’ पर केन्द्रित होगी। कार्यशाला में केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह तथा विषय-विशेषज्ञ, स्वयंसेवी संस्थाओं, गैर शासकीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन मध्यप्रदेश, वेबकास्ट, यू-ट्यूब, फेसबुक लाइव आदि के माध्यम से किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक कार्यशाला में चार तकनीकी सत्र होंगे। पहले सत्र में विषय विशेषज्ञ चर्चा करेंगे जिसकी अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त करेंगे। इस सत्र में राष्ट्रीय जैविक केन्द्र गाजियाबाद के निदेशक डॉ. गगनेश शर्मा, अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश पोरवाल, विषय विशेषज्ञ श्री मारुति माने, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कुलपति डॉ. ए.के. बिसेन एवं राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. राव तथा नेशनल कोलिशन फॉर नेचुरल फॉर्मिंग के अध्यक्ष श्री मेहर शाह शामिल होंगे।

दूसरा सत्र विपणन प्रमाणिकरण एवं निर्यात के संभानवाओं पर होगा जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव कृषि करेंगे। जिसमें क्षेत्रीय कार्यालय एपीडा भोपाल के श्री प्रशांत वाघमारे, नाबार्ड के महाप्रबंधक, मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल, ग्रीन फाउंडेशन के संचालक श्री प्रमल गुप्ता, सप्तसती ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर कंपनी के श्री उत्कर्ष तिवारी एवं रेमी इंडिया लि. श्री मनोज चौहान व्यक्तव्य देंगे।

तीसरे सत्र में ऑर्गेनिक क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं के प्रतिनिधि विचार विमर्श करेंगे। जिसकी अध्यक्षता राजमाता सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. संजय शर्मा करेंगे तथा चौथे सत्र में प्रगतिशील किसान अपने अनुभाव बतायेंगे जिसकी अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के संचालक प्रक्षेत्र डॉ. डी.के. पहलवान करेंगे। इसमें होशंगाबाद जिले के श्री मुन्नालाल नागवंशी, छिन्दवाड़ा के श्री महेश मनमोड़े, मंडला के श्री अमृतलाल धनगर, चेतना महिला संघ डिंडोरी की श्रीमती रेखा पेंदराम एवं स्व-सहायता समूह गुना की सुश्री ममता धाकड़ अनुभव बतायेंगी।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *