राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों को मिलेगा बड़ा बाजार? इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ी

25 फ़रवरी 2025, भोपाल: मध्यप्रदेश के कृषि उत्पादों को मिलेगा बड़ा बाजार? इन्वेस्टर्स की रुचि बढ़ी –  मध्यप्रदेश में कृषि और उद्यानिकी उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार नई रणनीतियों पर काम कर रही है। शनिवार को भोपाल हाट बाजार में आयोजित एक कार्यशाला में उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि सरकार किसानों को उनके उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों की रुचि भी देखी गई है।

मंत्री कुशवाह ने कहा कि मध्यप्रदेश खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों की स्थापना को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रहा है। राज्य सरकार ने उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की नीति बनाई है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमियों को नीतिगत समर्थन दिया जाएगा।

कार्यशाला में क्या हुआ?

कार्यशाला और राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय, कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के तहत किया गया। इस दौरान कृषि विपणन से जुड़े किसानों को आधुनिक विपणन तकनीकों से परिचित कराया गया।

सहायक कृषि विपणन सलाहकार अक्षय याकूब ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को विपणन के नए तरीकों, सहकारी संस्थाओं की भूमिका और एग्री-बिजनेस के अवसरों के बारे में जागरूक करना था।

कार्यशाला में किसानों को एगमार्क सर्टिफिकेशन, आधुनिक विपणन प्रणाली, मूल्य संवर्धन, भंडारण, निर्यात और ई-बाजार जैसे विषयों पर जानकारी दी गई। इसके अलावा, उन्हें नवीनतम कृषि विपणन नीतियों और योजनाओं के बारे में प्रशिक्षित किया गया।

इस अवसर पर कमिश्नर उद्यानिकी प्रीति मैथिल, नाबार्ड, मध्यप्रदेश कृषि विपणन बोर्ड, बैंक और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org