हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जंगली जानवरों से किसानों की नकदी फसलें तबाह
20 अगस्त 2024, भोपाल: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में जंगली जानवरों से किसानों की नकदी फसलें तबाह – जंगली जानवरों से किसानों की नकदी फसलें तबाह हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में ग्राम रामाधौन में जंगली सुअरों ने किसानों के खेतों को उजाड़ा मक्की, अरबी, हल्दी व अदरक की फसल बर्बाद किसानों ने वन विभाग से लगाई समाधान की गुहार सिरमौर में किसान बंदरों सहित जंगली जानवरों की समस्या से जूझ रहे हैं। एक ओर जहां बंदरों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है वहीं अब जंगली जानवर जैसे जंगलीसूअर भी फसलों को उजाड़ रहे हैं। जिला मुख्यालय नाहन के साथ लगते ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों ने किसानों की फसलों को तबाह किया है । ग्रामीण इलाकों में इन दिनों जंगली सूअर समेत अन्यं कई जंगली जानवर किसानों की मक्की अरबी हल्दी व अदरक की नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। मीडिया से रूबरू हुए ग्राम पंचायत रामाधौन के किसानों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक है । क्षेत्र में लगी मक्खी अदरक हल्दी अरबी समेत अन्य कई फसलों को शाम ढलते ही यह जंगली जानवर खेतों में नुकसान पहुंचाते हैं । किसानों का कहना है कि कई बार वन विभाग को भी सूचित किया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है लगातार किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है किसानों के खेत जंगली जानवरों ने बर्बाद किए हैं।
ग्राम पंचायत रामाधौण प्रधान रामकुमार ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों जंगली जानवर किसानों की नगदी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं । लगातार किसानों की शिकायतें मिल रही है। पंचायत से प्रस्ताव पास कर डीसी सिरमौर समेत वन विभाग को प्रेषित किया जाएगा । जंगली जानवरों के आंतक से किसानों की फसलों को बचाने और यहां जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए कहा गया है। ताकि क्षेत्र में किसानों को हो रहे हैं नुकसान को रोका जा सके। राम कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत रामाधौण उल्लेखनीय हैकि सिरमौर में किसान जंगली जानवरों के फसलों को हो रहे नुकसान को लेकर चिंतित हैं व् सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: