राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, जानें MSP और केंद्रों की पूरी लिस्ट

28 फ़रवरी 2025, अजमेर: राजस्थान में 10 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, जानें MSP और केंद्रों की पूरी लिस्ट – राजस्थान में इस साल गेहूं खरीद की प्रक्रिया 10 मार्च से शुरू होगी। भारतीय खाद्य निगम (FCI) अजमेर मण्डल ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं। अजमेर, भीलवाड़ा, पाली और नागौर जिलों में कुल 12 खरीद केंद्रों पर समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूं की खरीद की जाएगी। किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए ऑनलाइन टोकन लेना होगा, जबकि भुगतान 48 घंटे में उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।

गेहूं खरीद के लिए तय एमएसपी और बोनस

इस साल केंद्र सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है, जो पिछले साल की तुलना में 150 रुपये ज्यादा है। इसके अलावा, राजस्थान सरकार ने किसानों को मिलने वाले बोनस को बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। इस तरह, किसानों को कुल 2,575 रुपये प्रति क्विंटल का मूल्य मिलेगा।

Advertisement
Advertisement

इन 12 खरीद केंद्रों पर होगी गेहूं की खरीद

एफसीआई अजमेर मण्डल के तहत, अजमेर जिले में केकड़ी और कादेड़ा, ब्यावर जिले में बिजयनगर, भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा, गुलाबपुरा, मांडलगढ़, शाहपुरा, जहाजपुर और कोटड़ी, पाली जिले में सुमेरपुर और तखतगढ़, जबकि नागौर जिले में नागौर खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाएगी। इन केंद्रों का चयन किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि उन्हें अपनी उपज बेचने के लिए ज्यादा दूरी न तय करनी पड़े।

सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए किसानों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। यह प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है और किसान ई-मित्रा, अटल सेवा केंद्र या आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकते हैं। खरीद प्रक्रिया ई-प्रोक्योरमेंट सिस्टम के तहत ऑनलाइन होगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहेगी।

Advertisement8
Advertisement

गेहूं बेचने के लिए किसानों को खरीद केंद्र पर टोकन लेना जरूरी होगा। रविवार या राजकीय अवकाश के दिन टोकन जारी कराने से बचने की सलाह दी गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Advertisement8
Advertisement

जरूरी दस्तावेज और सावधानियां

  • किसान जन आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी को समय रहते अपडेट करवा लें।
  • जमीन की हकदारी और गिरदावरी की जांच कर लें और यदि कोई त्रुटि हो, तो उसे सुधार लें।
  • गेहूं की गुणवत्ता सरकार के तय मानकों के अनुसार होनी चाहिए। साफ-सुथरा और नमी रहित गेहूं ही सरकारी खरीद केंद्रों पर स्वीकार किया जाएगा।

भुगतान और संपर्क जानकारी

एफसीआई के अनुसार, किसानों को उनकी उपज का भुगतान बेचने के 48 घंटे के भीतर सीधे बैंक खाते में किया जाएगा। यदि किसी किसान को खरीद प्रक्रिया में कोई समस्या होती है, तो वह टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806030 पर संपर्क कर सकता है।

किसानों के लिए क्या है अहम?

  • 10 मार्च से सरकारी खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरू
  • MSP: 2,425 रुपये/क्विंटल + 150 रुपये/क्विंटल बोनस
  • 12 खरीद केंद्र तय, नजदीकी केंद्र पर टोकन लेकर गेहूं बेच सकेंगे किसान
  • भुगतान 48 घंटे में बैंक खाते में किया जाएगा
  • गुणवत्ता मानकों के अनुसार गेहूं लाना अनिवार्य

राजस्थान में किसानों के लिए इस बार गेहूं की सरकारी खरीद 10 मार्च से शुरू होगी। उचित मूल्य और समय पर भुगतान को लेकर सरकार ने योजनाएं बनाई हैं, लेकिन किसानों को खरीद केंद्रों की प्रक्रिया, टोकन व्यवस्था और गुणवत्ता मानकों का ध्यान रखना होगा। यदि किसी भी तरह की समस्या आती है, तो हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement