एमएसपी पर 90 लाख टन से अधिक की गेंहू खरीद
12 लाख किसानों को 12 हजार करोड़ का भुगतान हुआ
8 मई 2021, भोपाल । एमएसपी पर 90 लाख टन से अधिक की गेंहू खरीद – मध्यप्रदेश में अब तक12 लाख किसानों से 90 लाख टन गेंहू समर्थन मूल्य पर सरकार ने खरीदा है।जिसका कुल खरीदी मूल्य लगभग18हजार करोड़ रुपए होताहै। सरकार किसानों को लगभग 13 हजार करोड़ रुपए का भुगतान कर चुकी है।
श्री फ़ैज़ अहमद किदवई , प्रमुख सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति म.प्र. शासन ने कृषक जगत को बताया कि प्रदेश में गेहूं के साथ चना, मसूर और सरसों का भी एमएसपी पर उपार्जन किया जा रहा है।सभी फसलों के लिए 35 लाख से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया, जिसमें गेहूं के लिए ही 24 लाख 72 हज़ार किसान पंजीकृत है। श्री किदवई ने बताया कि शासन द्वारा वृहद स्तर पर गेहूं खरीदी के लिए रणनीति तैयार की गई ताकि कोरोना संक्रमण के दौरान किसानों को कठिनाई न हो . 5700 से अधिक उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से रबी फसलें क्रय की जा रही हैं।इसमें गेहूं खरीदी केंद्र ही 4663 हैं . गेहूं का लगभग 50 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पंजीकृत हो कर सत्यापित किया गया है l. अब तक २२ लाख से अधिक किसानों को एसएमएस भेजे जा चुके हैं और निरंतर भेजे जा रहे हैं .कुल उपार्जित रबी फसलों में से लगभग 90 % फसलों का परिवहन कर भण्डारित कर दिया गया है।कोरोना प्रकोप को देखते हुए शासन ने खरीदी की अंतिम तारीख इंदौर संभाग में 15 और अन्य संभागों में 25 मई कर दी है. उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने रबी फसलों के विपणन वर्ष 2021-22 के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 1975,चना 5100,मसूर 5100 और सरसों 4650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है।
प्रदेश में गेहूं के रिकॉर्ड उपार्जन का जिलेवार आकलन देखा जाए तो होशंगाबाद जिले में 86,667 किसानों का पंजीयन हुआ था . उसमे से लगभग 60 हज़ार किसानों के साथ लगभग 6 लाख 50 हजार मीट्रिक टन कर प्रदेश में सर्वाधिक उपार्जन कर चुका है।
प्रदेश में सर्वाधिक गेंहू उपार्जन वाले 10 जिले
जिला उपार्जित मात्रा ( मी.टन)
होशंगाबाद 6,49,237
उज्जैन 6,28,550
विदिशा 5,60,846
सीहोर 5,35,377
रायसेन 5,12,333
जबलपुर 3,92,207
सागर 3,30,295
देवास 3,17,758
सिवनी 3,08,470