State News (राज्य कृषि समाचार)

बरनी जागीर में बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान

Share

17 फरवरी 2021, इंदौर। बरनी जागीर में बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसानमौसम का मिज़ाज बदलते देर नहीं लगती l आसमान में छाए बादलों के बरसते ही बारिश  शुरू हो जाती है ,लेकिन इस बारिश से किसानों को कितना नुकसान होता है , इसका नज़ारा रायसेन जिले के ग्राम बरनी जागीर का सामने आया है l  इस गांव के करीब 50 से अधिक किसानों की गेहूं की फसल तेज़ हवा और बारिश से पूरी तरह आड़ी  पड़ गई है l जिससे इन्हें  बहुत नुकसान हुआ है l किसानों द्वारा कृषि विभाग को सूचना दे दी गई है l

रायसेन जिले के ग्राम बरनी जागीर के पीड़ित किसान श्री श्याम सिंह राजपूत ने कृषक जगत को बताया कि 15 एकड़ में गेहूं लगाया था , फसल में बालियां भी आ गई थीं ,लेकिन कल दिन में और फिर रात में तेज़ हवा और बारिश के कारण गेहूं की पूरी फसल आड़ी पड़ गई है l जिससे शत प्रतिशत नुकसान हुआ है l गांव में करीब 50 छोटे -बड़े किसानों की फसल प्रभावित हुई है l जिनमें जमुना बाई की 10 एकड़, श्याम बाई की 3 एकड़, श्री दिनेश विश्वकर्मा की 9 एकड़, श्री पंचम सिंह की आधी फसल करीब 4 एकड़ , श्री कल्याण सिंह की 2  एकड़ के अलावा श्री कन्हैयालाल ,श्री गुलाब सिंह और श्री धनीराम जैसे अन्य किसान भी शामिल हैं l करीबी गांव नया पुरा और दुर्गपुरा में चने की फसल ख़राब होने की  भी खबर है l कृषि विभाग को सूचना दे दी गई है l किसानों का कहना है कि कृषि अमले के निरीक्षण के बाद राजस्व विभाग सर्वे कर नुकसानी का आकलन करेगा, इसके बाद ही फसल बीमा का दावा किया जा सकेगा l

दूसरी तरफ ,मौसम विज्ञानी श्री वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि इंदौर -उज्जैन संभाग में कल तक मौसम साफ था l आज देवास व आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं l  हल्की बारिश की संभावना है l जहां तक पूरे म.प्र. के मौसम की बात है, तो भोपाल , नर्मदापुरम ,जबलपुर और शहडोल संभाग में हल्की वर्षा ,गरज के साथ बिजली चमकने और कहीं -कहीं बिजली गिरने की संभावना है l  कल दोपहर पश्चात मौसम खुल जाएगा और आसमान साफ रहेगा l

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *