बरनी जागीर में बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान
17 फरवरी 2021, इंदौर। बरनी जागीर में बारिश से गेहूं की फसल को हुआ नुकसान – मौसम का मिज़ाज बदलते देर नहीं लगती l आसमान में छाए बादलों के बरसते ही बारिश शुरू हो जाती है ,लेकिन इस बारिश से किसानों को कितना नुकसान होता है , इसका नज़ारा रायसेन जिले के ग्राम बरनी जागीर का सामने आया है l इस गांव के करीब 50 से अधिक किसानों की गेहूं की फसल तेज़ हवा और बारिश से पूरी तरह आड़ी पड़ गई है l जिससे इन्हें बहुत नुकसान हुआ है l किसानों द्वारा कृषि विभाग को सूचना दे दी गई है l
रायसेन जिले के ग्राम बरनी जागीर के पीड़ित किसान श्री श्याम सिंह राजपूत ने कृषक जगत को बताया कि 15 एकड़ में गेहूं लगाया था , फसल में बालियां भी आ गई थीं ,लेकिन कल दिन में और फिर रात में तेज़ हवा और बारिश के कारण गेहूं की पूरी फसल आड़ी पड़ गई है l जिससे शत प्रतिशत नुकसान हुआ है l गांव में करीब 50 छोटे -बड़े किसानों की फसल प्रभावित हुई है l जिनमें जमुना बाई की 10 एकड़, श्याम बाई की 3 एकड़, श्री दिनेश विश्वकर्मा की 9 एकड़, श्री पंचम सिंह की आधी फसल करीब 4 एकड़ , श्री कल्याण सिंह की 2 एकड़ के अलावा श्री कन्हैयालाल ,श्री गुलाब सिंह और श्री धनीराम जैसे अन्य किसान भी शामिल हैं l करीबी गांव नया पुरा और दुर्गपुरा में चने की फसल ख़राब होने की भी खबर है l कृषि विभाग को सूचना दे दी गई है l किसानों का कहना है कि कृषि अमले के निरीक्षण के बाद राजस्व विभाग सर्वे कर नुकसानी का आकलन करेगा, इसके बाद ही फसल बीमा का दावा किया जा सकेगा l
दूसरी तरफ ,मौसम विज्ञानी श्री वेद प्रकाश सिंह का कहना है कि इंदौर -उज्जैन संभाग में कल तक मौसम साफ था l आज देवास व आसपास के जिलों में बादल छाए हुए हैं l हल्की बारिश की संभावना है l जहां तक पूरे म.प्र. के मौसम की बात है, तो भोपाल , नर्मदापुरम ,जबलपुर और शहडोल संभाग में हल्की वर्षा ,गरज के साथ बिजली चमकने और कहीं -कहीं बिजली गिरने की संभावना है l कल दोपहर पश्चात मौसम खुल जाएगा और आसमान साफ रहेगा l