राज्य कृषि समाचार (State News)

मंदसौर ज़िले में यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

09 अगस्त 2023, मंदसौर: मंदसौर ज़िले में यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध – श्रीमती अनीता धाकड़, प्रभारी उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला मन्दसौर द्वारा बताया गया कि जिले में यूरिया उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। खरीफ फसलों की उर्वरक आवश्यकता की पूर्ति हेतु वर्तमान में 29000 मे. उर्वरक उपलब्ध है। जिसमें 4500 में. टन यूरिया, 6000 मे. टन डीएपी, 1037 मे.टन, एम. ओ. पी., 9500 मे.टन. एस. एस. पी. तथा 7800 मे. टन एन. पी. के. का भंडारण है।

लगातार कृषकों की यूरिया की मांग को देखते हुए सड़क तथा रेल मार्ग से लगातार यूरिया की आपूर्ति की जा रही है। अधिकांश सहकारी केन्द्रों पर यूरिया पर्याप्त उपलब्ध है, जो लगभग 2000 में. टन है जो सहकारी समितियों के सक्रिय सदस्‍य हैं , वे समितियों से यूरिया प्राप्‍त कर सकते हैं, परंतु जो कृषक वर्तमान में सहकारी समितियों द्वारा कालातीत अथवा कृषक समिति के सदस्य नहीं है, उनको उर्वरक की उपलब्धता हेतु जिले में नगद विक्रय केन्द्र खोले गये हैं । जहां मार्कफेड मन्दसौर में 100 मे. टन, मार्केटिंग सोसायटी मंदसौर में 25 में. टन, मार्केटिंग सोसायटी गरोठ में 22 में. टन, मार्कफेड शामगढ़ में 225 मे.टन, मार्कफेड भानपुरा में 50 मे. टन यूरिया उपलब्‍ध है। वर्तमान में निजी क्षेत्र में भी लगभग 800 मे. टन यूरिया की उपलब्‍धता है। साथ ही नीमच में आगामी 1 से 2 दिन में यूरिया की रैक लगने वाली है। जिससे अन्‍य नगद विक्रय केंद्रों में भी यूरिया का भंडारण किया जाएगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement
Advertisement