राज्य कृषि समाचार (State News)

मंडला जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके उपलब्ध

27 नवंबर 2024, मंडला: मंडला जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके उपलब्ध – कृषि विभाग मंडला के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के किसानों के लिए रबी फसल हेतु 4644 एमटी यूरिया, 1886 एमटी डीएपी एवं 1306 एमटी एनपीके का वितरण हुआ है। जिले में रबी फसल हेतु उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। किसान की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्त मार्कफेड गोदाम एवं सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार के उर्वरक भंडारित किए गए हैं।

 मार्कफेड गोदाम मंडला, नैनपुर, बिछिया और निवास में अभी 2962 एमटी यूरिया, 533 एमटी डीएपी, 1134 एमटी एनपीके उर्वरक उपलब्ध है। सभी सहकारी समितियों में भी पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भंडारित है। सहकारी समितियों में 1104 एमटी यूरिया, 245 एमटी डीएपी एवं 956 एमटी एनपीके उपलब्ध है। इस रबी सीजन में जिले में 4644 एमटी यूरिया, 1886 एमटी डीएपी एवं 1306 एमटी एनपीके का वितरण हुआ है।

विगत वर्ष की तुलना में विगत दो माह में ही 30 प्रतिशत खाद का उठाव ज्यादा हुआ है। विगत वर्ष नवंबर माह तक 6285 एमटी उर्वरक का उठाव किया गया था जो इस वर्ष 8222 एमटी का उठाव हुआ। किसानों को डीएपी के विकल्प के रूप में एनपीके उठाव करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विगत वर्ष की तुलना में रबी में एनपीके उर्वरक का उठाव 333 प्रतिशत बढ़ा है। कृषि विभाग द्वारा लगातार उर्वरक केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है और उर्वरक के सैंपल भी लिए जा रहे हैं। जिले में 6043 एमटी यूरिया, 844 एमटी डीएपी, 2204 एमटी एनपीके, 1428 एमटी एसएसपी, 322 एमटी पोटाश उपलब्ध है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements