राज्य कृषि समाचार (State News)

शिवपुरी में खाद केंद्र पर बवाल: नायब तहसीलदार पर किसान को थप्पड़ मारने का आरोप

20 सितम्बर 2025, शिवपुरी: शिवपुरी में खाद केंद्र पर बवाल: नायब तहसीलदार पर किसान को थप्पड़ मारने का आरोप – मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की करेरा तहसील में शुक्रवार को एक खाद वितरण केंद्र पर बड़ा हंगामा हुआ। एक किसान के साथ हुई इस घटना ने तुरंत ही स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया। बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने एक किसान महेंद्र राजपूत पर हाथ उठा दिया, जिसके बाद मौजूद किसानों में भारी रोष देखने को मिला।

मामले की जड़ में खाद के टोकन के लिए लगी लाइन है। किसान महेंद्र राजपूत, जो हाथरस गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वे पहले एक खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे, लेकिन जब उन्होंने देखा कि एक दूसरी लाइन में भीड़ कम है, तो वे उस लाइन में लगने चले गए। इस पर नायब तहसीलदार ने न केवल उन्हें रोका बल्कि उनके गाल पर थप्पड़ भी मार दिया और डांटकर उसी लाइन में खड़े होने का आदेश दिया।

पीड़ित किसान ने क्या बताया 

इस घटना से आहत महेंद्र राजपूत ने अपना अपमान बताया और नायब तहसीलदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। वहां मौजूद अन्य किसानों ने भी इस घटना का विरोध किया। उनका कहना था कि पहले तो उन्हें रात-रात भर जागकर खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ता है, और ऊपर से प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं।

नायब तहसीलदार विजय त्यागी ने अपने बचाव में कहा कि वे सिर्फ व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने किसान को सिर्फ उसी लाइन में लगने के लिए रोका था, जिस पर किसान नाराज हो गया।

Advertisement
Advertisement

इस घटना का राजनीतिकरण भी हुआ। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए और किसानों के साथ मिलकर हंगामा करने लगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पीड़ित किसान से फोन पर बात की और तहसीलदार के खिलाफ जिला कलेक्टर से शिकायत करने का आश्वासन दिया।

Advertisement
Advertisement

वहीं, पुलिस ने इस मामले में कोई गुनाह नहीं पाया है। थाना प्रभारी विनोद छावड़ी का कहना है कि खाद वितरण केंद्र पर पुलिस तैनात थी और ऐसी कोई घटना नहीं हुई। हालांकि, पीड़ित किसान का आरोप है कि पुलिस ने घटना के वीडियो उनके फोन से हटवा दिए।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement