UP Weather Today: पश्चिमी यूपी में बारिश बनी आफत, IMD ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया
02 सितम्बर 2025, भोपाल: UP Weather Today: पश्चिमी यूपी में बारिश बनी आफत, IMD ने अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया – मौसम केंद्र लखनऊ के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मानसून जोरदार रहा, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय स्थिति बनी रही। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा भी दर्ज की गई, वहीं कई क्षेत्रों में मेघगर्जन और आंधी की भी सूचना मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो दिनों तक पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, साथ ही मेघगर्जन और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।
वर्षा के आंकड़े:
पिछले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश सासनी (हाथरस) में 23 सेमी, नकुड़ (सहारनपुर) में 17 सेमी, बिलारी (मुरादाबाद) में 15 सेमी, चंदौसी (संभल) में 13 सेमी, हाथरस (हाथरस), बदायूं (बदायूं) और रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र) में 12 सेमी, मुहम्मदी (खीरी) और आंवला (बरेली) में 11 सेमी, मुरादाबाद सीडब्ल्यूसी (मुरादाबाद) और खेकड़ा (बागपत) में 9 सेमी, तथा सहावर (कासगंज), मुरादाबाद ओबी (मुरादाबाद), फतेहपुर तहसील (बाराबंकी), संडीला (हरदोई) और पछवारा (कन्नौज) में 8 सेमी दर्ज की गई। इसके अलावा, फतेहगढ़ सीडब्ल्यूसी (फर्रुखाबाद), पतरंगा (कन्नौज), ज्ञानपुर (भदोही), मुरादाबाद, अमरोहा और औरैया में 7 सेमी बारिश हुई। तापमान की बात करें तो दिन के तापमान में प्रयागराज, लखनऊ और झांसी मंडलों में 2.1 से 4.0 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अन्य मंडलों में सामान्य उतार-चढ़ाव रहा। अधिकतम तापमान गाजीपुर और बलिया में 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान वाराणसी हवाई अड्डे व बाराबंकी में 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम पूर्वानुमान:
पश्चिमी उत्तर प्रदेश: 2 और 3 सितंबर को कई स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 2 सितंबर को कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने और भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि 3 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। 4 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और 5 सितंबर को कहीं-कहीं बारिश/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश: 2 सितंबर को कई स्थानों पर और 3 सितंबर को कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। 2 सितंबर को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने की चेतावनी है, जबकि 3 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 4 और 5 सितंबर को कहीं-कहीं बारिश/गरज-चमक के साथ बौछारें संभावित हैं।
लखनऊ और आसपास का मौसम पूर्वानुमान (3 सितंबर 2025, सुबह 8:30 बजे तक):
लखनऊ में मौसम सामान्यतः बादल छाए रहेंगे, बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। शाम या रात के समय गरज के साथ छींटे पड़ने और एक-दो बार बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


