राज्य कृषि समाचार (State News)

संयुक्त किसान मोर्चा ने बकाया भुगतान सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

09 सितम्बर 2023, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा ने बकाया भुगतान सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा – संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित अपनी 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा । प्रदर्शन का नेतृत्व श्री रामस्वरूप मंत्री ,श्री बबलू जाधव, श्री अरुण चौहान, श्री चंदन सिंह बड़वाया आदि ने किया । प्रदर्शन में किसान अपनी मांगों को लेकर हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे । इस प्रदर्शन में मोर्चा से जुड़े संगठन, किसान संघर्ष समिति, अखिल भारतीय किसान सभा और मध्य प्रदेश किसान मजदूर सेना आदि संगठन शामिल थे ।

श्री बबलू जाधव ने कृषक जगत को बताया कि मुख्यमंत्री को सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया गया । जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की गई है कि इंदौर के 186 किसानों का बकाया पौने तीन करोड़ रुपए का भुगतान तत्काल मंडी निधि से कराया जाए। 2019 से प्याज, सोयाबीन के बकाया भावांतर राशि तथा गेहूं बोनस राशि का भुगतान भी तत्काल किए जाने की जैसी प्रमुख मांगें शामिल है। इसके अलावा अल्प वर्षा से खरीफ सोयाबीन का नुकसान सर्वे करवा कर आरबीसी 6 -4 के तहत मुआवजा राशि एवं फसल बीमा देने ,दूध उत्पादक किसानों को ₹5 प्रति लीटर बोनस देने , इकोनामिक कॉरिडोर, रिंग रोड़ सहित सभी योजनाओं में खेती की जमीन का अधिग्रहण बगैर किसानों की सहमति से नहीं करने ,किसानों की जमीन अधिग्रहण करने पर भूमि के बाजार भाव से चार गुना मुआवजा देने वर्षों से निरंजनपुर में लग रही सब्जी मंडी को कृषि उपज मंडी की उप मंडी घोषित करने ,घोड़ा रोज़ की समस्या का तत्काल समाधान कर फसलों के नुकसान की भरपाई करने ,प्याज निर्यात पर लगाए गए 40% शुल्क को तत्काल हटाने तथा सब्जी सहित सभी फसलों का एमएसपी गारंटी के साथ देने की भी मांग की गई।

Advertisement
Advertisement

प्रदर्शन में श्री शैलेंद्र पटेल, श्री लाखन सिंह डाबी ,श्री मेहरबान गिरनार, श्री संदीप नागर ,श्री मोनु सोलंकी, श्री अरशद पटेल, श्री कमल खींची, श्री विकास चौकसे , श्री राजेंद्र नरवरिया ,श्री सोनू सोलंकी आदि शामिल थे । किसानों की उक्त मांगों पर यदि सरकार 8 दिन में कोई सार्थक निर्णय नहीं लेती है,तो संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement