जबलपुर कलेक्टर ने नवीन मटर मंडी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
01 जनवरी 2025, जबलपुर: जबलपुर कलेक्टर ने नवीन मटर मंडी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया – कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने मंगलवार को औरिया स्थित नवीन मटर मंडी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मंडी की सभी आवश्यक व्यवस्था को सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि मटर से भरे हुए वाहनों के आवागमन की समुचित व्यवस्था करें, साथ ही किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखें।
कलेक्टर श्री सक्सेना ने किसानों से मंडी की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की और कहा कि नवीन मटर मंडी को व्यवस्थित करने की सभी आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। आगामी समय में किसानों के लिये यह मंडी बहुत ही सुविधाजनक तथा व्यवस्थित होगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: