केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सब्जियों से भरे ट्रक को दुबई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
14 अगस्त 2024, पीलीभीत: केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने सब्जियों से भरे ट्रक को दुबई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने आज पीलीभीत में सब्जियों से भरे ट्रक को दुबई के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि जनपद में उत्पादित सब्जियां खाड़ी देशों तक निर्यात की जाएंगी। इसके लिए निर्यातकों को उनका मंत्रालय हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगा। इससे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री ने निर्यातक जागरूकता सम्मेलन को संबोधित किया। इस सम्मेलन में पीलीभीत के अलावा बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के निर्यातक शामिल हुए। श्री प्रसाद ने कहा कि सब्जियों व अन्य स्थानीय उत्पादों को विदेशी बाजार तक भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने बेहतर काम करने वाले कई निर्यातकों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, स्थानीय विधायकों और विशेषज्ञाें ने भी निर्यातकों को संबोधित किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: