इंदौर में अश्वगंधा पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न
14 अप्रैल 2025, इंदौर: इंदौर में अश्वगंधा पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न – राज्य औषधि पादप बोर्ड मध्य प्रदेश देवारण्य योजना अंतर्गत ‘एक जिला एक औषधि उत्पाद ‘अश्वगंधा’ परियोजना के तहत इंदौर जिले में जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण जिला आयुष अधिकारी द्वारा शासकीय स्वशासी अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय इंदौर में आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में उन्नत कृषि उत्पादन,उत्पाद के संग्रहण,भंडारण,वितरण,विक्रय आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक,तकनीकी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ.डी.के.मिश्रा,उद्यानिकी विभाग के उप संचालक श्री डी.एस.चौहान,कृषि महाविद्यालय,आत्मा परियोजना शर्ली थॉमस, कृषि विभाग के वरिष्ठ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एनजीओ भैयाजी दाणी सेवा न्यास,एन.आई.एम.ए. सदस्यों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि अश्वगंधा की खेती से औषधि निर्माताओं की मांग पूरी हो सकती है और विदेश में भी उत्पादों की बहुत मांग है। आयुर्वेद पर जनसामान्य का विश्वास बढ़ेगा और स्थानीय किसानों की आजीविका भी सुनिश्चित होगी।
प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक ब्लॉक स्तर पर कृषकों को स्व-सहायता समूह,वन समिति के सदस्यों का प्रशिक्षण आगामी सत्रों में करेंगे।इसके पूर्व अतिथि स्वागत डॉ.शीतल कुमार सोलंकी,डॉ.कमलेश पाटील ने अश्वगंधा के पौधे से किया। प्रमाण-पत्र वितरण प्रधानाचार्य डॉ.ए.पी.एस.चौहान एवं सम्भागीय आयुष अधिकारी डॉ.हंसा बारिया ने किया। संचालन डॉ.राकेश गुप्ता, एवं डॉ.बख्तियार अशरफी ने किया। ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: