राज्य कृषि समाचार (State News)

मनरेगा के मजदूरों को दिया सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण

02 जनवरी 2025, अनूपपुर: मनरेगा के मजदूरों को दिया सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण – सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आर- सेटी) अनूपपुर द्वारा प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिवस कार्य कर चुके महिला एवं पुरुष प्रशिक्षार्थियों को सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।

 मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आरसेटी के संस्था प्रबंधक श्री जयकुमार सिंह के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत कोतमा के ग्राम पंचायत भवन उमरदा में  आयोजित किया गया।जिसमें पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरदा, मझटोलिया एवं चंद्रौठी के 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया 19 प्रशिक्षणार्थी परीक्षा में बैठे जिनमें  से 16 प्रशिक्षार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

Advertisement
Advertisement

प्रशिक्षार्थियों की परीक्षा श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी परीक्षा नियंत्रक रूडसेटी ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार कार्यालय भोपाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन की परीक्षा श्री रामसुख दुबे कटनी तथा बैंक से संबंधित परीक्षा परीक्षक श्री पवन कुमार पांडे शहडोल द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा ली गई।

परीक्षा में नर्सरी प्रबंधन तथा सब्जी उत्पादन, सब्जियों के बीजों एवं किस्म की जानकारी, सब्जियों में लगने वाले विभिन्न कीट एवं रोग उनके नियंत्रण की जैविक तकनीक की जानकारी, मिट्टी परीक्षण, जैविक खाद एवं कीटनाशक निर्माण तथा सब्जियों में उपयोग, प्लास्टिक मल्चिंग, सिंचाई प्रबंधन, ड्रिप सिंचाई, पॉलीहाउस, सब्जी उत्पादन से लाभ तथा उद्यमशील व्यक्तियों की विशेषताएं बैंकों में विभिन्न प्रकार के खाते तथा बैंकिंग से संबंधित विषयों का मूल्यांकन किया गया।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement