देवास में जैविक खेती और फसल सुरक्षा पर प्रशिक्षण संपन्न
19 सितम्बर 2024, देवास: देवास में जैविक खेती और फसल सुरक्षा पर प्रशिक्षण संपन्न – कृषि विज्ञान केंद्र, देवास में जनरल मिल्स इण्डिया प्रा.लि . के सामाजिक उत्तरदायित्व अन्तर्गत बाएफ लाइव्लीहुड्स द्वारा पटाड़ी क्षेत्र के 10 ग्रामों में पुनर्योजी कृषि पर आधारित संचालित किये जा रहे प्रोजेक्ट मालवधरा के चयनित किसानों को पुनर्योजी कृषि अन्तर्गत जैविक खेती की पद्धति एवं फसल सुरक्षा और पोषक तत्व प्रबन्धन पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। कृषि विज्ञान केंद्र देवास ने इसे अनुकरणीय पहल बताया।
प्रशिक्षण के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. ए.के. बड़ाया , कृषि वैज्ञानिक डा. महेन्द्र सिंह तथा डॉ अरविन्द कौर द्वारा बताया गया कि जैविक खेती के माध्यम से मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाना और कीटों एवं बीमारियों से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित करना आधुनिक कृषि के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। जैविक पद्धतियों का उपयोग करके न केवल मिट्टी की गुणवत्ता को सुधारा जा सकता है, बल्कि पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहकर उत्पादन को बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि पुनर्याेजी कृषि की आधुनिक तकनीकों के साथ केवीके से समय-समय पर आवश्यक तकनीकी सहयोग प्राप्त कर सकते हैं, जिससे खेती की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। किसानों को केवीके कैम्पस का भ्रमण कराकर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा वर्मी कम्पोस्ट, नीमास्त्र, जीवामृत, दशपर्णी अर्क आदि तैयार करने की विधि, टेªलिस विधि से सब्जी की खेती तथा उन्नत पशुपालन इकाई की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।
उपस्थित किसानों क्रमशः श्री सुभाष चौधरी,श्री बद्रीलाल जीराती, श्री आशीष सिसोदिया आदि ने बताया कि इस प्रशिक्षण से हम सब किसान भाईयो को न केवल कृषि की नई तकनीकों को सीखने का मौका मिला अपितु फसलों की उत्पादकता और मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने की भी सीख मिली। प्रशिक्षण का समन्वय प्रोजेक्ट मालवधरा के परियोजना अधिकारी श्री विनय पाटीदार तथा श्री सुजीत क्षीरसागर द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: