राज्य कृषि समाचार (State News)

कटकोदा में प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण हुआ

9 अगस्त 2022, देपालपुर: (शैलेष ठाकुर, देपालपुर ) कटकोदा में प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण हुआ – करीबी गांव कटकोदा में गत दिनों प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें श्री रविकुमार सिंह ,एसडीएम ,देपालपुर,श्रीमती शर्ली थॉमस ,परियोजना संचालक आत्मा,इंदौर,श्री मधुप कुमार तोमर, एसएडीओ, देपालपुर , मास्टर ट्रेनर श्री मारुति माने सहित 15 गांवों के किसान मौजूद थे।

अधिकारीद्वय श्री सिंह और श्रीमती थॉमस ने किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभ बताकर इसे अपनाने के लिए प्रेरित किया। श्री माने ने प्राकृतिक खेती में लगने वाले जीवामृत, घनामृत ,अग्निअस्त्र ,ब्रम्हास्त्र आदि को बनाने का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि कटकोदा के श्री अर्जुन सोहनलाल जाधव ,श्री विनोद राठौर ,श्री इन्दर गौड़ सहित 20 किसानों ने प्राकृतिक खेती के लिए पंजीयन कराया है। इस अवसर पर एसडीएम श्री सिंह द्वारा अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेंद्र चौधरी सहित ब्लॉक के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।

महत्वपूर्ण खबर: सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार हेतु 31 अगस्त तक प्रविष्टियां आमंत्रित

Advertisements