राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़वानी में रबी फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षण संपन्न

18 नवंबर 2024, बड़वानी: बड़वानी में रबी फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन पर प्रशिक्षण संपन्न – कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी द्वारा ‘ रबी फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन ‘विषय पर आदान विक्रेताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम (देसी) ऑन लाइन गुगल मीट के माध्यम से  प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. एसके बड़ोदिया ने वर्तमान मेें रबी फसलों में एकीकृत कीट प्रबंधन की आवश्यकता की बात कही, जलवायु परिवर्तन  का प्रभाव विगत वर्षो से जिले में अत्यधिक देखा जा रहा है । इस कारण यह प्रशिक्षण सभी मैदानी कृषि आदान विक्रेताओं के लिये महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ  के रूप में राष्ट्रीय समेकित  नाशी जीव प्रबंधन अनुसन्धान केन्द्र, नई दिल्ली से प्रधान वैज्ञानिक डॉ. मुकेश सहगल ऑन  लाइन गुगल मीट के माध्यम से जुड़कर चना फसल में प्रमुख कीटों के नियंत्रण को विस्तार पूर्वक बताया एवं  फसल में कीट नियंत्रण हेतु उपाय बताये गये। कीट नियंत्रण हेतु खेतों की ग्रीष्म कालीन  गहरी जुताई, बीजोपचार, खेत में खरपतवार नियंत्रण, पौधों की विविधता, समय पर बुवाई करने से नियंत्रण की बात कही  गई । प्रशिक्षणार्थियों को रबी  फसलों  में कीटों/रोगों से बचाव हेतु जैविक एवं रासायनिक दवाओं के अनुशंसित मात्रा के प्रयोग एवं कृषि के मित्र कीटों के संरक्षण हेतु भी जानकारी प्रदान की  गई । चना फसल में बीजउपचार हेतु जैव उर्वरकों राइजोबियम कल्चर, ट्राइकोडर्मा विरडी का प्रयोग एवं  नाशी जीव प्रबंधन हेतु रबी फसलों में फेरोमेन ट्रेप, लाईट ट्रेप, येलो स्ट्रिप आदि लगाने की बात कही। जिससे कीट- व्याधि  के प्रकोप से फसल सुरक्षित रहती है , साथ ही मित्र कीट- शत्रु कीट की पहचान कृषकों को करवाना जिससे खेत की उर्वरता बनी रहे । इसके साथ ही साथ डॉ. सहगल द्वारा कीटनाशी  एक्ट की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को दी कि मानव जाति एवं पशु-पक्षी व वातावरण को ध्यान में रखकर कीट नाशी  के छिड़काव की अनुशंसा  की जाती है।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय खंडवा के पौध  संरक्षण  वैज्ञानिक श्री आशीष बोबड़े ने ऑन  लाइन  जुड़कर निमाड़ क्षेत्र में खरीफ फसलों में लगने वालें कीटों/रोगों के उपचार की जानकारी दी । जिले के लगभग 60 से अधिक कृषि विस्तार  कार्यकर्ता , आदान विक्रेता, कृषि अधिकारी/कर्मचारी एवं रॉवे छात्राओं ने भागीदारी की । इस  प्रशिक्षण  केे सफलतापूर्वक आयोजन में तकनीकी रूप से सहयोग केन्द्र के तकनीकी अधिकारी श्री उदय सिंह अवास्या द्वारा दिया गया ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement