राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान में फलों का निर्यात बढ़ाने किसानों का एपीडा में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा

4 फरवरी 2023,  जयपुर ।  राजस्थान में फलों का निर्यात बढ़ाने किसानों का एपीडा में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा  – कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार ने फलों के निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए किसानों का कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) में रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए। श्री दिनेश कुमार यहां शासन सचिवालय में किन्नू, संतरा, अनार और अमरूद के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि जालौर, बाड़मेर, सिरोही और झालावाड़ से 50-50 काश्तकारों का रजिस्ट्रेशन एक महीने में किया जाए जिससे एक साल में इन जिलों से दो-दो कंसाइनमेंट एक्सपोर्ट हो सके।  एपीडा रीजनल हेड श्री हरप्रीत सिंह ने कहा कि राजस्थान में किन्नू, संतरा, अनार एवं अमरूद के निर्यात को बढ़ावा दिया जाए जिससे कृषकों की आमदनी में वृद्धि हो। इसके लिए निर्यातक देशों की कंडीशन के अनुसार फार्म और किसानो का रजिस्ट्रेशन किए जाए। श्री सिंह ने बताया कि अनार का निर्यात पूरे देश में 688 करोड़ रूपए का है जिसमें राजस्थान का हिस्सा लगभग नगण्य है। उन्होंने बताया कि फलों के उत्पादन को बढ़ावा देकर निर्यात द्वारा कृषकों को अच्छा भाव दिलवाया जा सकेगा। इसके लिए उन्होंने जयपुर में एपीडा का स्थानीय ऑफिस खोलने की भी इच्छा जाहिर की।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जालौर, सिरोही और सवाई माधोपुर जिले के कृषि अधिकारी जुड़े।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर : राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान

Advertisements
Advertisement5
Advertisement