राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा में तीन नए उपार्जन केन्द्र निर्धारित

02 नवंबर 2024, विदिशा: विदिशा में तीन नए उपार्जन केन्द्र निर्धारित –  जिला स्तरीय उपार्जन समिति की अनुशंसा पर विदिशा जिले में तीन नए सोयाबीन उपार्जन केन्द्र निर्धारित किए गए है। कलेक्टर श्री  रोशन  कुमार सिंह के द्वारा जारी आदेश में  विदिशा तहसील अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मर्यादित भदारबडागांव नवीन उपार्जन केन्द्र बनाया गया है उक्त उपार्जन समिति हेतु गोदाम एमएसडी वेयर हाउस ग्राम भदारबडागांव निर्धारित  किया गया है।

इसी प्रकार लटेरी तहसील में उपार्जन समिति विपणन सहकारी समिति मर्यादित लटेरी को नवीन उपार्जन केन्द्र बनाया गया है इसके लिए गोदाम श्री बांके बिहारी वेयर हाउस ग्राम रूसल्ली साहू लटेरी तय की गई है। कुरवाई तहसील में सेवा सहकारी मर्यादित कुरवाई नवीन उपार्जन केन्द्र के लिए गोदाम शिवम लाजिस्टिक वेयर हाउस ग्राम केसरगंज कुरवाई निर्धारित की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के तीनों नवीन उपार्जन केन्द्रो पर सोयाबीन समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु शासन द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधितों को जारी किए गए है।

उपार्जन समिति में संशोधन- कलेक्टर श्री  रोशन  कुमार सिंह के द्वारा जिले में सोयाबीन उपार्जन के लिए निर्धारित  समितियों  के संबंध में जारी आदेश में आंशिक संशोधन कर उपार्जन समितियों में संशोधन किया गया है।  कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा 29 अक्टूबर को संशोधित आदेशानुसार गुलाबगंज तहसील के उपार्जन समिति सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेजडाबर्री, के स्थान पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित बर्रीघाट नियत किया गया है जबकि गोदाम उपार्जन केन्द्र सानवी वेयर हाउस गुलाबगंज को नियत किया गया है। इसी प्रकार गंजबासौदा की विपणन सहकारी समिति मर्यादित को संशोधित करते हुए मंगला वेयरहाउसिंग उपार्जन समिति नियत की गई है। जबकि गोदाम उपार्जन स्थल एसडब्ल्यूएलसी बंजारी माता मंदिर बरेठ  रोड़ , निर्धारित किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements