राज्य कृषि समाचार (State News)

राजस्थान सरकार के इस फैसले से किसानों को होगा सीधा लाभ

08 दिसंबर 2025, जयपुर: राजस्थान सरकार के इस फैसले से किसानों को होगा सीधा लाभ – पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राजस्थान अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने वाला है। इससे प्रदेश के 76 लाख किसानों को सीधे लाभ होगा। उनके खातों में 22 अरब 80 करोड़ रुपए ज्यादा आने लगेंगे। इसके अलावा राजस्थान सरकार द्वारा गन्ने के समर्थन मूल्य में भी बढ़ोतरी की गई है।

 पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत केंद्र की ओर से लाभार्थी किसान को 6 हजार दिए जा रहे हैं और प्रदेश अभी 3 हजार रुपए दे रहा है। अब जल्द यह राशि बढ़कर 6 हजार होगी। इसके बाद लाभार्थी किसानों को साल में तीन किस्तों में 12 हजार रुपए मिलेंगे। यह बात सीएम भजनलाल शर्मा ने श्रीगंगानगर के साधुवाली में गाजर मंडी की जमीन पर आयोजित गंगनहर शताब्दी समारोह के दौरान कही। हालांकि यह कब से शुरू होगा, यह स्पष्ट नहीं किया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गन्ने के समर्थन मूल्य में 15 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की। कहा कि उत्तम श्रेणी का गन्ना प्रदेश में 401 से 416 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बताया कि गन्ने की अगेती किस्म का खरीद मूल्य अब 401 रुपये की बजाय 416 रुपये होगा, मध्य किस्म की कीमत 391 से बढ़ाकर 406 और पिछैती गन्ने की किस्म की कीमत 386 से बढ़ाकर 401 रुपये की जा रही है। इससे गन्ना उत्पादक किसानों को काफी लाभ होगा। शर्मा ने कहा कि सिंचाई के ज़रूरी प्रोजेक्ट, जिनमें 647 करोड़ रुपये में फिरोजपुर बैराज से फीडर ड्रेन का रिकंस्ट्रक्शन, 300 करोड़ रुपये में बीकानेर कैनाल को अपग्रेड करना और 695 करोड़ रुपये में गंग कैनाल सिंचाई एरिया के 3.14 लाख हेक्टेयर को ऑटोमेशन करना शामिल है, जो अक्टूबर 2027 तक पूरे हो जाएंगे। इसके अलावा खराब नहरों और माइनर्स की मरम्मत पर और 75 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य ने पिछले दो सालों में कैनाल सिस्टम को मजबूत करने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये तय किए हैं।

Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement