मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए नाप-तौल उपकरणों का होगा सख्त सत्यापन
26 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए नाप-तौल उपकरणों का होगा सख्त सत्यापन – मध्यप्रदेश में खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन कार्य जल्द शुरू होने वाला है। किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया अभी जारी है, और इस दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी उपार्जन केंद्रों और कृषि मंडियों के नाप-तौल उपकरणों का 100% सत्यापन उपार्जन शुरू होने से पहले किया जाए।
मंत्री श्री राजपूत ने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि जिले में सरकारी, निजी या संयुक्त भंडार गृहों के धर्म कांटे का भी सत्यापन और जांच पूरी हो। इसके लिए अधिकारियों से साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है, ताकि खरीदी प्रक्रिया में पारदर्शिता और सटीकता बनी रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: