राज्य कृषि समाचार (State News)

छिटपुट बारिश और बौछारें पड़ेंगी

17 जुलाई 2021, इंदौर छिटपुट बारिश और बौछारें पड़ेंगी –   मानसून की ओर टकटकी  लगाए किसानों को अभी अच्छी बारिश के लिए थोड़ा और इंतज़ार कारण पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार हवाओं का रुख भी दक्षिण पूर्वी होने से वातावरण में नमी आने लगी है। 21 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के संकेत मिले है। मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के गुना ,सागर और रतलाम से होकर गुजर रहा हैं ,इससे  अच्छी बारिश होने के आसार है।  वैसे आज तो निमाड़ -मालवा क्षेत्र में गरज -चमक के साथ बौछरें पड़ेंगी , लेकिन कल रविवार से मौसमी गतिविधियां तेज़ होंगी और कई जिलों में बारिश शुरू होने की संभावना जताई गई है । पिछले 24  घंटों में हुई बारिश के आंकड़ों से पता चलता है कि प्रदेश में बहुत कम जगहों पर बारिश हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि ग्वालियर और  चंबल संभागों में कई स्थानों पर और सागर, रीवा, उज्जैन,इंदौर, भोपाल ,और होशंगाबाद में कहीं -कहीं वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी।  आज सुबह 8 :30  बजे समाप्त हुए 24 घंटों में हुई वर्षा के आँकड़े इस प्रकार हैं –

पश्चिमी मध्य प्रदेश- खरगोन (सिटी – 16.2, झिरन्या – 3, कसरावद – 2),  धार (धरमपुरी – 17),  बुरहानपुर (सिटी – 5.4),  बड़वानी (अंजड़ – 3.6),  मुरैना  (सबलगढ़ – 2), मिमी वर्षा  और उज्जैन (सिटी – ट्रेस ) की गई।

पूर्वी मध्य प्रदेश-  में  रीवा (हनुमना – 30.6),  डिंडोरी (सिटी – 7.2),  उमरिया (पाली – 4.2),  सिवनी (लखनादौन – 3) मिमी वर्षा दर्ज की गई। Ä

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *