मुरैना जिले में खाद की कमी नहीं
23 जुलाई 2025, मुरैना: मुरैना जिले में खाद की कमी नहीं – खरीफ फसल के लिए किसानों को खाद की आवश्यकता है। किसान को खाद प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो यह निर्देश कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कृषि विभाग से जुड़े अधिकारियों को गत दिनों बैठक में दिये। इस अवसर पर प्रभारी उप संचालक कृषि श्री अनंत सडै़या सहित कृषि विभाग के मैदानी कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना ने कहा कि मुरैना जिले में 2 हजार 929 मीट्रिक टन यूरिया, 1 हजार 519 मीट्रिक टन डीएपी, 10 हजार 132 मीट्रिक टन एनपीकेएस और 2 हजार 573 मैट्रिक टन एसएसपी खाद जिले के निर्धारित वितरण केंद्रों पर उपलब्ध है। किसान धैर्य बनाये रखें, सभी किसानों को खाद उपलब्ध कराया जायेगा।
कलेक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद की कालाबाजारी न हो, इसके लिए अधिकारी मुस्तैद रहे।उन्होंने कहा कि खाद के संबंध में प्रतिदिन अपरान्ह 4 बजे खाद वितरण से जुड़े अधिकारियों की समीक्षा बैठक की जाए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: