मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने जिले के 347 समूहों को 4 करोड़ 12 लाख रुपये के हितलाभ किये वितरित
26 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में लखपति दीदी कार्यक्रम आयोजित सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने जिले के 347 समूहों को 4 करोड़ 12 लाख रुपये के हितलाभ किये वितरित – प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 25 अगस्त को महाराष्ट्र में आयोजित ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम के अंतर्गत मुरैना जिले में भी एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सांसद श्री तोमर ने जिले की लखपति दीदियों का सम्मान करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर समाजसेवी श्री कन्हैया लाल, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक श्री एनके मंगल, और संगम संकुल स्तरीय परिसंघ की 100 से अधिक लखपति दीदियाँ भी मौजूद थीं।
मुरैना जिले ने 4000 लखपति दीदियों के लक्ष्य को पार करते हुए 4480 लखपति दीदियों का लक्ष्य प्राप्त किया है। वर्षभर में जिले में कुल 25,000 लखपति दीदियाँ बनने की उम्मीद है। आज जिले के 7 विकासखंडों के 27 संकुलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने 347 समूहों को कुल 4 करोड़ 12 लाख रुपये का हितलाभ वितरित किया।
समारोह के दौरान दीदियों को गुलदस्ते और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, आजीविका मिशन की सफलता की कहानियों का संकलन करने वाली पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री दिनेश सिंह तोमर ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि बैंकिंग क्षेत्र में सहयोग पर एलडीएम श्री एनके मंगल ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम का आभार संगम संकुल स्तरीय परिसंघ की अध्यक्ष श्रीमती रामायणी ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि कैसे समूह की दीदियाँ अपने प्रयासों से लखपति बन चुकी हैं। इस समारोह का संचालन श्री वीरेश भदौरिया ने किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: