शासन सचिव ने की कृषि योजनाओं की समीक्षा, किसानों को समय पर लाभ देने के दिए निर्देश
14 जुलाई 2025, जयपुर: शासन सचिव ने की कृषि योजनाओं की समीक्षा, किसानों को समय पर लाभ देने के दिए निर्देश – राजस्थान के शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जयपुर स्थित पंत कृषि भवन में राज्य की विभिन्न कृषि योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेशभर में संचालित तारबंदी, फार्म पॉन्ड, डिग्गी, सिंचाई पाइप लाइन, बीज मिनिकिट वितरण, कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, जैविक उर्वरक इकाई, पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, प्याज भंडारण गृह, सौर ऊर्जा पंप स्थापना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
पारदर्शिता और समय पर लाभ वितरण के निर्देश
श्री राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ पात्र किसानों को पारदर्शी तरीके से और समय पर उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की आय में बढ़ोतरी और सतत कृषि विकास सुनिश्चित करने के लिए विभाग को तकनीकी नवाचार अपनाने के साथ फील्ड स्तर पर फॉलोअप तंत्र को भी सशक्त करना होगा। उन्होंने धीमी प्रगति वाले क्षेत्रों में तेजी लाने और लक्षित लाभार्थियों तक योजनाएं पहुँचाने पर जोर दिया।
पौधारोपण, शिकायत निवारण और प्रचार-प्रसार पर भी ज़ोर
शासन सचिव ने ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत पौधारोपण की प्रगति, पौधों की सर्वाइवल दर, और सामुदायिक भागीदारी की भी समीक्षा की। इसके साथ ही राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्ट समिट के तहत कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा किए गए एमओयू की स्थिति पर भी चर्चा की गई। उन्होंने अधिकारियों को किसानों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रचार-प्रसार और शिकायत निवारण तंत्र को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस बैठक में आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी सुश्री चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री हुशियार सिंह, अतिरिक्त निदेशक (विस्तार) श्री एस.एस. शेखावत, अतिरिक्त निदेशक (आदान) श्री गोपाललाल जाट, अतिरिक्त निदेशक (अनुसंधान) श्री अजय पचोरी सहित विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: