महाकौशल की डीलर मीटिंग जबलपुर में संपन्न
28 नवम्बर 2022, जबलपुर: महाकौशल की डीलर मीटिंग जबलपुर में संपन्न – कृषि रसायन एक्सपोर्ट प्रा लि द्वारा गत दिनों महाकौशल की डीलर मीटिंग जबलपुर में आयोजित की गई ,जिसमें कृषि रसायन एक्सपोर्ट के प्रेसिडेंट श्री सुरेश रेड्डी ,अलका एनर्जी स्पेन के नेशनल हेड श्री कपिल कुमार श्री अजय पाटिल , मार्केटिंग मैनेजर श्री मनोज शिंदे, रीजनल मैनेजर श्री शैलेंद्र तिवारी और रीजनल मैनेजर भोपाल श्री विकास मिश्रा के अलावा महाकौशल प्रांत के 50 विक्रेता उपस्थित हुए।
श्री रेड्डी ने कृषि उद्योग की प्रगति और आने वाले बीच का ट्रेंड कैसा रहेगा इसकी जानकारी डीलर्स को दी। श्री कपिल कुमार ने पूरा के मैक्स के बारे तकनीकी जानकारी प्रदान की और भविष्य में कंपनी अपने जो ऑर्गेनिक और बायो उत्पादों को लेकर आ रही है उसके बारे में विस्तार से चर्चा की गई। श्री अजय पाटिल ने कंपनी का परिचय और अन्य जानकारी दी।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (26 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )