संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन
25 दिसंबर 2025, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा ने कलेक्टर कार्यालय पर किया प्रदर्शन – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं को किसान हितैषी बताने के दावों पर सवाल उठाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । किसानों का कहना है कि सरकार की घोषणाएं केवल कागजों तक सीमित हैं, धरातल पर किसानों को न तो समय पर भावांतर राशि मिल रही है और न ही उनकी उपज का उचित मूल्य। संयुक्त किसान मोर्चा, किसान संघर्ष समिति एवं भारतीय किसान मजदूर सेना के आह्वान पर आयोजित इस प्रदर्शन में किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व श्री रामस्वरूप मंत्री, बबलू जाधव, चंदन सिंह बड़वाया, शैलेंद्र पटेल सहित अन्य किसान नेताओं ने किया।
ज्ञापन में बताया गया कि जिले की मंडियों में बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर यह घोषणा की गई थी कि सोयाबीन फसल विक्रय के 15 दिनों के भीतर भावांतर राशि किसानों के खातों में जमा कर दी जाएगी, लेकिन 18 नवंबर से अब तक एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद किसानों को भुगतान नहीं हुआ है, जो सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है। इसके साथ ही किसानों ने घोड़ा रोज व जंगली सुअरों से हो रहे भारी फसल नुकसान, स्मार्ट मीटर के नाम पर बढ़े बिजली बिल, बिना सहमति मीटर परिवर्तन, रात्रिकालीन सिंचाई की परेशानी प्याज के लगातार गिरते दामों सहित अन्य समस्याओं पर सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की गई ।
किसानों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 7 दिनों के भीतर भावांतर राशि का भुगतान नहीं किया गया, तो संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े संगठन इंदौर सहित पूरे मध्य प्रदेश में व्यापक जन आंदोलन छेड़ने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शन में सर्वश्री अर्जुन सांखला, प्रवीण ठाकुर (जिला अध्यक्ष), शुभम सांखला, रामप्रसाद पटेल, आशीष पटेल, विनोद सिसोदिया, शुभम मोय, सोहन सिसोदिया, पवन पटेल, दिलीप सिसोदिया, संदीप जाधव, पप्पू यादव सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


