गुरैया सब्जी मंडी में आज फिर से लगेगा जैविक प्राकृतिक हाट बाज़ार
20 दिसंबर 2025, छिन्दवाड़ा: गुरैया सब्जी मंडी में आज फिर से लगेगा जैविक प्राकृतिक हाट बाज़ार – शासन के निर्देशानुसार जिले में गुरैया सब्जी मंडी में प्रारम्भ की गई साप्ताहिक जैविक प्राकृतिक उत्पादों की बाज़ार 20 दिसंबर 2025 शनिवार को सुबह 10 बजे से फिर गुरैया सब्जी मंडी में लगेगा, जिसमें जिले के जैविक प्राकृतिक किसानों द्वारा विभिन्न प्रकार की सब्जियां सभी प्रकार के फल अनाज दालें मिलेट्स विशेष प्रकार की हल्दी ताज़ी मटर एवं सभी प्रकार की भाजियाँ, सभी प्रकार की सम्पूर्ण शुद्ध जैविक गुड़ सहित सभी उत्पाद नगर के लोगों को उपलब्ध होंगे ।
शहरवासियों से अपील है कि आप गुरैया सब्जी मंडी के जैविक हाट बाजार में जाकर अपने एवं अपने परिवार के लिये जहर मुक्त शुद्ध सब्जियां, फल, अनाज, दालें आदि सभी उत्पादों की खरीदी करें । आज रसायन युक्त सब्जियां, अनाज, दालें, फल का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के साथ अनेक बीमारियां हो रही हैं । इसलिये जिले में पहली बार प्रारंभ की गई साप्ताहिक जैविक हाट बाजार जाकर शुद्ध सामान प्राप्त कर सकते हैं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


